CCC Online Test Answer
![]() |
CCC ONLINE TEST ANSWER
|
Q 1. किस प्रकार के कंप्यूटर की संग्रहण क्षमता सबसे कम होती है?
(A) सुपर
कम्प्यूटर
(B) मेनफ्रेम
कम्प्यूटर
(C) मिनी
कम्प्यूटर
(D) माइक्रो
कम्प्यूटर
Q 2. CPU वर्तमान में जिन प्रोग्रामों और डेटा को प्रोसैस
कर रहा होता है उन्हें स्टोर करने के लिए किस कम्प्यूटर मेमोरी का प्रयोग किया
जाता है?
(A) नान-वोलेटाइल
मेमोरी
(B) मास
मेमोरी
(C) PTOM
(D) इंटरनल मेमोरी
Q 3. सूचना की सबसे छोटी यूनिट कौन-सी है?
(A) बिट
(B) बाइट
(C) निबल
(D) मेमोरी
Q 4. निम्न में से किस मेन्यू में "चेंज केस"
कमाण्ड प्रदर्शित होती है?
(A) इन्सर्ट
(B) स्लाइड
शो
(C) फार्मेट
(D) एडिट
Q 5. कम्प्यूटर की सुरक्षा में सेंध अथवा चूक हमेशा अचानक रूप से
होती है जबकि अन्य सुनियोजित ढंग से होती है।
(A) सही
(B) गलत
Q 6. पेन ड्राइव एक प्रकार की फ्लैश मेमोरी डेटा
स्टोरेज युक्तिहै जो यूएसबी (USB)
कनेक्टर के द्वारा
कम्प्यूटर से कनेक्ट होती है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 7. आपके कम्प्यूटर में प्रत्येक चीज आपके हार्डडिस्क
पर स्थित फाइल्स से ही बनी होती है।
(A) सही
(B) गलत
Q 8. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों में तर्क करने और सोचने
की क्षमता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 9. डेस्कटॉप पर उपस्थित छोटी पिक्चरों को क्लिप कहते
हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 10. कण्ट्रोल यूनिट, कम्प्यूटर में सुपरवाइजर की
भाँति कार्य करता है जो हार्डवेयर डिवाइसों को निर्देशित करता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
CCC ONLINE TEST ANSWER
Q 11. सॉफ्टकॉपी अमूर्त आउटपुट है तो हार्डकॉपी क्या है?
(A) फिजिकल
आउटपुट डिवाइसेस
(B) कम्प्यूटर
के फिजिकल पार्ट
(C) कम्प्यूटर
के प्रिंटेड पार्ट
(D) प्रिंटेड
आउटपुट
Q 12. सीपीयू (CPU) की
कंट्रोल यूनिट का क्या कार्य होता है?
(A) प्रोग्राम
में दिए गए निर्देशों को डिकोड करना।
(B) डेटा को
प्राइमरी स्टोरेज में स्थानान्तरित (transfer) करना।
(C) लॉजिकल
ऑपरेशन्स परफार्म करना।
(D) प्रोग्राम
में दिए गए निर्देशों को स्टोर करना।
Q 13. आईबीएम - 360 सीरीज किस पीढ़ी के कंप्यूटर
थे?
(A) चौथी
पीढ़ी
(B) तीसरी
पीढ़ी
(C) पहली
पीढ़ी
(D) पांचवी
पीढ़ी
Q 14. MICR का प्रयोग निम्न मे से किस कार्य को करने में होता
है?
(A) बार कोड
को रीड करने मे
(B) कम्प्यूटर
गेम्स खेलने मे
(C) MCQ पेपर के करेक्शन मे
(D) चैक/क्रेडिट
कार्ड को रीड करने में
Q 15. बैच प्रोसेसिंग एक चक्र के रूप में होती है।
(A) सही
(B) गलत
Q 16. डेस्कटॉप पर एक एप्लीकेशन को शार्टकट से खोलने के
लिए
(A) शार्टकट
पर डबल क्लिक करें।
(B) राइट
क्लिक करके “open” विकल्प चुनें।
(C) आइकन
सिलेक्ट करके एन्टर दबाएँ।
(D) उपरोक्त
सभी।
Q 17. ऑपरेटिंग सिस्टम का अन्य नाम है।
(A) लैंग्वेज
मैनेजर
(B) प्रिन्टिंग
मैनेजर
(C) कम्प्यूटर
मैनेजर
(D) रिसोर्स
मैनेजर
Q 18. विण्डो का आकार यूजर अपनी इच्छानुसार कम या ज्यादा
कर सकता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 19. कम्प्यूटर संसाधनों में प्रबंधन से संबंधित
विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को _______ कहा जाता है।
(A) सिस्टम
प्रोग्राम
(B) ऑपरेटिंग
सिस्टम
(C) एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर
(D) यूटिलिटी
प्रोग्राम्स
Q 20. पुल डाउन मेनू में फेडिड (डिम हुई) कमांड का क्या
महत्व है?
(A) यदि
कमांड को सिलेक्ट किया जाए तो डायलॉग बॉक्स सामने आता है
(B) इस कमांड
विशेष के लिए कोई समकक्ष की-स्ट्रोक नहीं है
(C) कमांड
वर्तमान में एक्सेसिबल नहीं है
(D) यदि
कमांड को सिलेक्ट किया जाए तो हेल्प विंडो सामने आती है
CCC Online Test Answer
Q 21. Dos के सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाले वर्जन PC-Dos व
MS-Dos है।
(A) सही
(B) गलत
Q 22. MS-DOS एक CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 23. यदि कम्प्यूटर में माउस लगा हुआ है और उसमें Window 98 Install है तो डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए हम किसका प्रयोग
करेंगे।
(A) Access
(B) Mouse
(C) C.P.U.
(D) U.P.S.
Q 24. डेस्कटॉप विंडो 7
का वर्किंग एरिया है।
(A) सही
(B) गलत
Q 25. विंडोज मे डिस्क ड्राइव A: से डिलीट की गई फाइल किस में जाती है?
(A) रीसाइकिलबिन
(B) माई
कम्प्यूटर
(C) विंडोज
एक्सप्लोलर
(D) स्थाई
रूप से डिलीटेड
Q 26. Ctrl + Z यह पिछले कमांड या एक्शन को अनडू या उल्टा नही
करता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 27. निम्न में से कौन आपको सिस्टम की सैटिंग्स को
देखने तथा बदलने की सुविधा प्रदान करता है।
(A) माई
कम्प्यूटर
(B) विण्डोज
एक्सप्लोरर
(C) कण्ट्रोल
पैनल
(D) रिसाइकल
बिन
Q 28. लाइनक्स में DOS का कौन-सा फीचर उपलब्ध है?
(A) GUI
(B) CLI
(C) मल्टीमीडिया
(D) ये सभी
Q 29. प्रोसिज़र को समाप्त करने के लिए CH कमांड को टाइप करके OK का बटन नही दबाना
चाहिए।
(A) सही
(B) गलत
Q 30. कम्प्यूटर को _______ बताता है, कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए?
(A) यूटिलिटी
(B) नेटवर्क
(C) ऑपरेटिंग
सिस्टम
(D) एप्लीकेशन
प्रोग्राम
CCC Online Test Answer
Q 31. MS-Word में हेडर और फुटर में ग्राफिक्स नहीं लगाई जा
सकती।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 32. किसी शब्द को हाइलाइट करने के लिए आप क्या करोगे?
(A) माउस एक
बार क्लिक करते
(B) माउस को
रोल करके क्लिक करते हैं
(C) माउस को
इर्द-गिर्द रोल करते हैं
(D) बटन
डाउन होल्ड करते हुए माउस ड्रैग करते हैं
Q 33. वर्ड शुरू करने से पूर्व विंडोज का चलते रहना
आवश्यक नहीं है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 34. एक सामान्य कीबोर्ड में कितने कण्ट्रोल बटन्स होते
हैं?
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 3
Q 35. MS Word में Formula का उपयोग
किया जा सकता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 36. किस कमांड के द्वारा सब डायरेक्टरी अथवा रूट
डायरेक्टरी बनाई जाती है?
(A) DATE
(B) TIME
(C) MD
(D) LABLE
Q 37. किसी कार्यरत डॉक्यूमेण्ट में सभी टेक्स्ट तथा
ग्राफिक्स को सिलेक्ट करने के लिए Ctrl + A का
प्रयोग करते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 38. एम एस-वर्ड में किसी डॉक्यूमेण्ट को खोलने के लिए
निम्न में से किस संयोग कुंजी का प्रयोग करते हैं?
(A) Ctrl + O
(B) Ctrl + A
(C) Ctrl + P
(D) Ctrl + E
Q 39. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए
कौन-सा मेन्यू सिलेक्ट किया जाता है?
(A) फाइल
(B) टूल्स
(C) स्पेशल
(D) एडिट
Q 40. कम्प्यूटर में इंस्टॉल की गई डिक्शनरी का प्रयोग
करके एमएस वर्ड के द्वारा किसी भी शब्द का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद किया
जा सकता है।
(A) सही
(B) गलत
CCC ONLINE TEST ANSWER
Q 41. _____ वर्ड 2010 का मुख्य
टैब है।
(A) रिबकन
टैब
(B) फ़ाइल
टैब
(C) रिबन
(D) इनमें से
कोई नहीं
Q 42. वर्ड में डॉक्यूमेंट में किसी शब्द या वाक्यांश को
ढूंढने का सबसे तेज और आसान
तरीका _______ कमांड यूज करना है।
(A) सर्च
(B) लुकअप
(C) फाइंड
(D) रिप्लेस
Q 43. जब डाक्यूमेंट में टैक्स्ट एंटर करते हैं, तो एंटर कुंजी सामान्यतया _____ के अन्त
में दबाई जाती हैं।
(A) शब्द
(B) वाक्य
(C) फाइल
(D) पैराग्राफ
Q 44. _____ का प्रयोग करके टेक्स्ट को बहुत दक्षता से एण्टर
और एडिट किया जाता है।
(A) स्प्रेडशीट
(B) डेस्कटॉप
पब्लिशिंग प्रोग्राम
(C) टाइपराइटर
(D) वर्ड
प्रोसेसिंग प्रोग्राम
Q 45. "वर्ड 2010" में फाइल टैब मुख्य टैब नहीं होता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 46. टूलबार में "Size" pop–up मेन्यू को क्लिक करके खोलते हैं और 18 पर क्लिक करते हैं। अब Select किए गए मैटर का Point
size कितना होगा?
(A) Point size 19
(B) Point size 17
(C) Point size 18
(D) Point size 20
Q 47. ओपेरा वेब ब्राउसर को ओपेरा सॉफ्टवेयर द्वारा वर्ष
1997 में डेवलप किया गया था।
(A) सही
(B) गलत
Q 48. इण्टरनेट पर फाइलों का संग्रह स्थित होता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 49. निम्नलिखित में से सबसे पहला वेब ब्राउजर है?
(A) नेटस्केप
नेवीगेटर
(B) नेक्सस (Nexus)
(C) इण्टरनेट
एक्सप्लोरर
(D) मोजैक
Q 50. कई यूनिवर्सिटी, कॉरपोरेशन, आइएसपी, ऑनलाइन सर्विसेज व अन्य बड़े संगठन न्यूज सर्वर
नहीं रखते हैं।
(A) सही
(B) गलत
CCC Online Test Answer
Q 51. इनमें से कौन सा पद "अमेजन डॉट कॉम" के
समस्त वेब पेजों के लिए लागू होगा-
(A) वेब साइट
(B) वेब
साइट एड्रेस
(C) यू आर एल
(D) डोमेन
नेम
Q 52. Tree कमाण्ड का प्रयोग डायरेक्ट्रियों का ढाँचा देखने
के लिए किया जाता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 53. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब-ब्राउजर है?
(A) फायर
फॉक्स
(B) वर्ड
(C) पेन्ट
(D) पावर
प्वाइंट
Q 54. वेब पेज की भाषा पास्कल होती है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 55. इनमें से कौन सा पद अमेजन डॉट कॉम के समस्त वेब
पेजों के लिए लागू होगा?
(A) वेब
साइट
(B) वेब साइट
एड्रेस
(C) यू आर एल
(D) डोमेन
नेम
Q 56. किसी भी वेब पेज को सेव, एडिट (एडिट) मेन्यू से करते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 57. BASIC, एक वेब भाषा है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 58. "हॉटबॉट" एक वेब ब्राउजर है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 59. स्लाइड शो को शुरू करने के लिए निम्न में से
कौन-सी कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(A) F5
(B) F10
(C) Ctrl + Alt + A
(D) Shift + X
Q 60. एनिमेशन टैब हमें अपनी स्लाइड में एनिमेशन ईंसर्ट
करने की सुविधा प्रदान करता है।
(A) सही
(B) गलत
CCC Online Test Answer
Q 61. प्रेजेन्टेशन ग्राफिक्स को बिजनेस ग्राफिक्स भी
कहते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 62. एमएस पावर प्वाइंट में कोई भी व्यक्ति 25 mm की स्लाइड शो तैयार कर सकता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 63. "कस्टम एनीमेशन" के माध्यम से निम्न में से
किसकी सेटिंग होती है?
(A) चार्ट
इफैक्ट
(B) मल्टीमीडिया
(C) ऑर्डर
टाइमिंग इफैक्ट्स
(D) उपरोक्त
सभी
Q 64. इनमें से लॉजिक को चित्र के रूप में व्यक्त करने
का क्या तरीका है?
(A) फ्लोचार्ट
(B) स्यूडोकोड
(C) संरचनात्मक
प्रोग्रामिंग
(D) एल्गोरिथ्म
Q 65. जब कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए इंटरनेट पर दो
लोगों के बीच रीयल-टाइम, टेलीफोन कॉल की जाती है तो उसे _____ कहते हैं ।
(A) ईमेल
(B) इंटरनेट टेलिफोनी
(C) इन्स्टैंट
मैसेज
(D) चैट सेशन
Q 66. manesh2013@yahoo.co.in
ई-मेल एड्रेस में यूजर नेम
क्या है?
(A) manesh2013
(B) yahoo.co.in
(C) उपर्युक्त
दोनों
(D) इनमें से
कोई नहीं
Q 67. "आउटलुक" एक सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से ई-मेल को भेजते तथा रिसीव करते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 68. निम्नलिखित में से कौन सा ईमेल का भाग नहीं हो
सकता है?
(A) Underscore (_)
(B) Period (.)
(C) At sign (@)
(D) Space ( )
Q 69. नेटवर्क के विस्तार के साथ ही ई-मेल इंटरनेट के
द्वारा कम्प्यूटर वायरस को नियंत्रित किया जा रहा है।
(A) सही
(B) गलत
Q 70. टिपिकल नेटवर्क में ______ सबसे महत्वपूर्ण/शक्तिशाली कम्प्यूटर है।
(A) नेटवर्क
सर्वर
(B) नेटवर्क
स्टेशन
(C) डेस्कटॉप
(D) नेटवर्क
स्विच
CCC Online Test Answer
Q 71. सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक और माईस्पेस का प्रयोग
ज्यादातर हर तरह के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए होता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 72. कम्प्यूटर नेटवर्क में नेटवर्क की भौतिक सीमा को
"फायरवॉल" कहते हैं।
(A) सही
(B) गलत
Q 73. "ईथरनेट" एक नेटवर्क के जरिए सूचनाएँ ट्रांसफर
करने का सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक खर्चीला साधन है।
(A) सही
(B) गलत
Q 74. यदि नेटवर्क अतिरिक्त प्रयोक्ताओं को आसानी से जोड़
ले तो इसका आशय है कि नेटवर्क ____
है-
(A) डेडिकेटेड
(B) सिक्योर
(C) डिसेंट्रलाइज्ड
(D) स्केलेबल
Q 75. 1 से 10 किलोमीटर की रेंज को कवर
करने के लिए MAN का प्रयोग किया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 76. पूरे विश्व में बहुत से कम्प्यूटरों को जोड़ने वाला
नेटवर्क-
(A) आर्पनेट
(B) इंट्रानेट
(C) नेटवर्क
(D) इंटरनेट
Q 77. इण्टरनेट ग्रुप्स का पूरा संग्रह ‘usenet’ के नाम से नहीं जाना जाता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 78. पहला लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) किसके द्वारा बनाया
गया?
(A) जॉन बैकर
(B) रॉबर्ट
मैटकाफ
(C) डॉ टेड
हॉफ
(D) स्टीव
जॉब्स
Q 79. SAN एक नेटवर्किंग का प्रकार है।
(A) सही
(B) गलत
Q 80. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में वर्कशीट्स केडॉक्यूमेण्ट
को ________ कहते हैं।
(A) वर्कबुक
(B) कॉलम
(C) सैल
(D) फॉर्मूला
क्या आप NIELIT CCC, BCC,ECC की तैयारी कर रहे है ? यदि आप NIELIT CCC, BCC, ECC की तैयारी कर रहे है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके NIELIT CCC का ऑनलाइन प्रैक्टिस करे- Click Here




No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....