How to send Soft copy By Email ?
अटैचमेण्ट के रूप में सॉफ्ट कॉपी भेजना/डॉक्यूमेण्ट को ई-मेल से भेजना -
कम्प्यूटर पर स्टोर की जाने वाली किसी भी फाइल को अगर हमें ई-मेल द्वारा भेजनें के लिए सबसे पहले पहले अटैचमेण्ट के रूप में एक साफ्ट कॉपी भेजने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है.-
Gmail एकाउण्ट विण्डो पर COMPOSE बटन पर क्लिक करें। जिससे एक New Message बॉक्स प्रदर्शित होगा।
रेसीपिएन्ट के ई-मेल एड्रेस को To: लाइन में एड्रेस टाइप करें या अपनी एड्रेस बुक से ई-मेल एड्रेस को सिलेक्ट करें।
सब्जेक्ट लाइन में ई-मेल के लिए सब्जेक्ट टाइप करें।
किसी भी सॉफ्ट कॉपी को अटैच करने के लिए Attach file बटन पर क्लिक करें जिससे open डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा।
Open डायलॉग बॉक्स में से उस फाइल को सिलेक्ट करें जिसे आप अटैच करना चाहते हैं। फाइल को सिलेक्ट करने के बाद Open बटन पर क्लिक करें।
जब फाइल ई-मेल Body में अटैच हो जाये तब Send बटन पर क्लिक करें।


No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....