How To Check Spam Message in E--mail ?स्पैम मैसेज को कैसे चेक करे ?
यदि हमें स्पैम मैसेज चेक करना है तो उसके लिए हमें ईमेल को लॉगिन करके के ईमेल के राइट साइड में MORE ऑप्शन को क्लिक करना चाहिए उसके बाद निचे SPAM वाले ऑप्शन पर क्लिक करना चाहिए स्पैम का कार्य होता है की जो मैसेज फालतू के होते है जिनका कोई वजह नहीं तोता तो वो मैसेज स्पैम मैसेज कहलाते है।
कुछ दिनों के अन्तराल पर आपको अपना Spam फोल्डर चैक करते रहना चाहिए। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई जरूरी ई-मेल गलती से Spam की तरह निर्धारित तो नही हो गई। यदि Spam फोल्डर की सभी ई-मेल स्पैम हों तो आप इन्हें बिना डिलीट करे छोड़ सकते हैं क्योंकि Gmail स्वत: ही 30 दिनों में ई-मेल को डिलीट कर देता है। फिर भी यदि आप स्वयं ई-मेल को डिलीट करना चाहते हों तो Delete Forever बटन पर क्लिक करें।



No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....