WHAT IS Instant messaging and collaboration ?
दोस्तों आज के टुटोरिअल में हम आपको बतायेंगे की इंस्टैण्ट मैसेजिंग क्या होते है तो चलिए आपको बताते है ही इंस्टैण्ट मैसेजिंग क्या है ?
Instant messaging and collaboration-
इंस्टैण्ट मैसेजिंग का तात्पर्य है तात्कालिक सन्देश अर्थात् जैसे ही यूजर किसी को कोई सन्देश देता है, वह सेकण्डों में ही उस तक पहुँच जाता है। चाहे दूरी हजारों मील की ही क्यों न हो और यह इण्टरनेट से ही सम्भव हो पाया है।
एक इण्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से यूजर अपने दोस्तों एवं पूरे विश्व में बिजनेस पार्टनर्स के साथ कोलाबोरेट कर सकता है। कोलाबोरेशन (सहयोग), प्रभावकारी कम्युनिकेशन के माध्यम से ही सम्भव होता है एवं प्रभावकारी कम्युनिकेशन हमेशा टू-वे (two-way) प्रॉसेस होता है।


No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....