Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

23 November 2018

What are the applications of a computer? कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या हैं? हिंदी में

  What are the applications of a computer?

  What are the applications of a computer? कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या हैं? हिंदी में 

  What are the applications of a computer

  What are the applications of a computer

What are the applications of a computer?

हेलो दोस्तों आज के टुटोरिअल में हम आपको बताएँगे की कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या है कंप्यूटर का प्रयोग किन किन क्षेत्रो में किया जाता है इस टुटोरिअल में से आपको सीसीसी के 2 से 3 नंबर  प्रश्न आते है जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है तो चलिए आपको बताते है की कंप्यूटर की प्रयोग किन किन क्षेत्रो में किया जाता है  

What are the applications of a computer?

कंप्यूटर के सामान्य अनुप्रयोग (General Applications of Computer) 

आधुनिक युग में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जहाँ कम्प्यूटर का प्रयोग न होता हो। कुछ मुख्य क्षेत्रों में,कंप्यूटर के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं- 

1. शिक्षा (Education): इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी विषय की जानकारी कुछ ही क्षणों में प्राप्त कर सकते हैं। मल्टीमीडिया के विकास और इंटरनेट की सुलभता ने कंप्यूटर को विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी बना दिया है। 

What are the applications of a computer
What are the applications of a computer

2. बैंक (Bank): बैंकिंग क्षेत्र में तो कंप्यूटर के अनुप्रयोग ने क्रान्ति ही ला दी है। आज बैंकों के अधिकांश समयसाध्य कार्य; जैसे-ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम द्वारा पैसे निकालना, चेक का भुगतान, रुपया गिनना इत्यादि; कम्प्यूटर के द्वारा सहज ही सम्भव है।
What are the applications of a computer
What are the applications of a computer
3. संचार (Communication): कम्प्यूटर के प्रयोग ने संचार के क्षेत्र में इंटरनेट के प्रयोग को सम्भव बनाया है। आधुनिक संचार व्यवस्था की तो कम्प्यूटर के अभाव में कल्पना भी नहीं की जा सकती। टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार क्रान्ति को जन्म दिया है। परन्तु प्रकाशिकी संचरण (Fiberoptics communication) में भी कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है।
What are the applications of a computer?

What are the applications of a computer?


4. 
चिकित्सा (Medicine):
चिकित्सा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग विभिन्न शारीरिक रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है। रोगों का विश्लेषण तथा निदान भी कंप्यूटर द्वारा सम्भव है। आधुनिक युग में एक्स-रे, सीटी-स्कैन, अल्ट्रासाउंड इत्यादि विभिन्न जाँचों में कंप्यूटर का प्रयोग विस्तृत रूप से हो रहा है।

What are the applications of a computer
What are the applications of a computer

5. 
वायुयान तथा रेलवे आरक्षण (Air-lines and Railway Reservation):
एक स्थान-से-दूसरे स्थान पर वायुयान तथा रेल द्वारा जाने के लिए आरक्षण कंप्यूटर द्वारा ही किए जाते हैं तथा कंप्यूटर द्वारा ही हम घर बैठे निर्धारित समय की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
6. मनोरंजन (Entertainment): मनोरंजन के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग प्राय: सिनेमा, टेलीविजन कार्यक्रमों, वीडियो गेम इत्यादि के रूपों मे किया जाता है। इसमें कंप्यूटर ग्राफिक (Computer Graphic) का उपयोग किया जाता है। ग्राफिक की सहायता से फिल्मों में ऐसे विशेष प्रभाव (Special Effects) भी प्रकट किए जाते हैं जोपहले सम्भव नही थे। मल्टीमीडिया के प्रयोग ने तो कंप्यूटर को बहुआयामी बना दिया है।
7. प्रशासन (Administration): हर एक संस्थान में अपना एक आन्तरिक प्रशासन होता है और प्रशासनिक कार्य कंप्यूटर से ही किए जाते हैं|
8. सुरक्षा (Security): बिना कंप्यूटर के हमारी सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल कमजोर हो जाएगी। एयरक्रॉफ्ट को ट्रैक करने, हवाई हमले आदि में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है।
9. वाणिज्य (Commerce): दुकान, बैंक, बीमा, क्रेडिट कम्पनी आदि में कम्प्यूटर  का अधिकतम उपयोग करते हैं। कम्प्यूटर के बिना काम करना वित्तीय (Financial) दुनिया के लिए असम्भव हो गया है। 

10. विज्ञान और इंजीनियरिंग (Science and Engineering): कम्प्यूटर का उपयोग कठिन गणितीय और वैज्ञानिक गणनाओं को करने में किया जाता है। इनके अतिरिक्त, कम्प्यूटर कई तरह के रिकॉर्ड का संग्रहण करने, एकाउण्ट्स, पुस्तकालय में किताबों या पत्रिकाओं को सहेजने में भी सहायता करता है।
11. उद्योग (Industry): बहुत सारे औद्योगिक संस्थान जैसे-स्टील, कैमिकल, तेल कम्पनी आदि कम्प्यूटर पर निर्भर हैं। संयन्त्र प्रक्रियाओं के वास्तविक नियन्त्रण के लिए भी कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं। 
12. -कॉमर्स (E-Commerce): ई-कॉमर्स इंटरनेट की एक उपयोगिता है, जिसकी सहायता से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व्यापार किया जाता है। कॉमर्स शब्द का अर्थ लेन-देन अर्थात् व्यापार है और यदि लेन-देन कम्प्यूटर, उसके नेटवर्क तथा संचार प्रणाली की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में किया जाए तो इसे ई-कॉमर्स कहते हैं।

What are the applications of a computer?

दोस्तों आपको इस टुटोरिअल में हमने बताया की कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या क्या है कंप्यूटर के आजकल बहुत सरे अनुपयोग है जिसमे से हमने वही बताया है जो आपके एग्जाम में आये आगे हम आपको ऐसे ही महत्व पूर्ण टॉपिक के बारे में बताएँगे  
            धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent