उदेश्य के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है ? ( There are different types of computers on the basis of purpose ?)
दोस्तों आज के टुटोरिअल में हम आपको बतायेंगे की उदेश्य के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है
दोस्तों उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के मात्र दो ही प्रकार होते है जो मैं आपको बनाने जा रहा हु
उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
(TYPE OF COMPUTER ON THE BASIS OF PURPOSE)
उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर दो प्रकार के होते हैं, जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत् है -
1. सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर (General Purpose Computer)
सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इन कम्प्यूटरों का प्रयोग किया जाता है। इनके द्वारा दस्तावेज तैयार करने, उन्हें छापने, डेटाबेस बनाने तथा शब्द प्रक्रिया द्वारा पत्र तैयार करने, इत्यादि सामान्य कार्य किए जाते हैं।
जैसे - DESKTOP नोटबुक स्मार्टफोन
2. विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटर(Special Purpose Computer)
विशिष्ट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इन कम्प्यूटरों का प्रयोग किया जाता है। इनका उपयोग अन्तरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, यातायात नियन्त्रण, कृषि-विज्ञान, इंजीनियरिंग, भौतिक तथा रासायनिक विज्ञान में शोध, उपग्रह संचालन इत्यादि क्षेत्रों में विशिष्टउद्देश्यों के लिए किया जाता है। इसमें प्रयोग किए गए CPU की क्षमता अधिक तीव्र होती है, जिस कारण विशिष्ट उद्देश्यों की पूर्ति होती है।
तो दोस्तों आज हमने आपको बताया की उदेश्य के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है पहले वाले टुटोरिअल में हम आपको बताये थे की आकार के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है और साथ हि आपको बताया था की अनुप्रयोग के आधार पर कम्पुयटर के कितने प्रकार होते है


No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....