Type Of Computer - How many types of computers are there by Application ?
How many types of computers are there by Application ? ( अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार है ?)
![]() |
Type Of Computer |
दोस्तों आज के इस टुटोरिअल में हम आपको बताएँगे की अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है इस टॉपिक से CCC एग्जाम में एक से दो प्रश्न जरूर आते है तो दोस्तों चलिए हम आपको बताते है की अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है
Type Of Computer
TYPE OF COMPUTER ON THE BASIS OF APPLICATIONअनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं, जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत है -
1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)
![]() |
| Analog Computer |
भौतिक मात्राओं; जैसे -दाब (Pressure), तापमान, लम्बाई, पारे इत्यादि को मापकर उनके परिणाम को अंकों में प्रस्तुत करने के लिए एनालॉग कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है, क्योंकि ये कम्प्यूटर मात्राओं को अंकों में प्रस्तुत करते हैं, इसलिए इनका उपयोग विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में अधिक किया जाता है। इसके उदाहरण हैं -स्पीडोमीटर, भूकम्प - सूचक यंत्र आदि।
2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)
![]() |
Digital Computer |
अंकों की गणना करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है। आधुनिक युग में प्रयुक्त अधिकतर कम्प्यूटर, डिजिटल कम्प्यूटर की श्रेणी में ही आते हैं। ये इनपुट किए गए डेटा और प्रोग्राम्स को 0 और 1 में परिवर्तित करके इन्हें इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रस्तुत करते हैं। डिजिटल कम्प्यूटर का उपयोग व्यापार में, घर के बजट में, एनीमेशन के क्षेत्र में विस्तृत रूप से किया जाता है। इसके उदाहरण हैं-डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि।
3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybird Computer)
![]() |
Hybird Computer |
हाइब्रिड कम्प्यूटर उन कम्प्यूटरों को कहा जाता है, जिनमें एनालॉग तथा डिजिटल दोनों ही कंप्यूटरों के गुण सम्मिलित हों अर्थात् एनालॉग तथा डिजिटल के मिश्रित रूप को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहा जाता है। इसके द्वारा भौतिक मात्राओं को अंकों में परिवर्तित करके उसे डिजिटल रूप में ले आते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में इसका सर्वाधिक उपयोग होता है। इसके उदाहरण हैं- ECG और DIALYSIS मशीन।
तो दोस्तों आपको हमने इस टुटोरिअल में बताया की अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है और आगे पिछले टुटोरिअल में हमने
बताया था की आकार के आधार पर कम्यूटर के कितने प्रकार होते है और हम आपको अगले टुटोरिअल में बताएँगे की उदेश्य के कम्प्यूटर के कितने प्रकार होते है






No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....