Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

22 November 2018

Type Of Computer - How many types of computers are there by Application ?

Type Of Computer - How many types of computers are there by Application ? 

How many types of computers are there by Application ? ( अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार है ?) 

 Type Of Computer

 Type Of Computer


दोस्तों आज के इस टुटोरिअल में हम आपको बताएँगे की अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है   इस टॉपिक से CCC एग्जाम में एक से दो प्रश्न जरूर आते है  तो दोस्तों चलिए हम आपको बताते है की अनुप्रयोग के आधार पर  कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है

 Type Of Computer

TYPE OF COMPUTER ON THE BASIS OF APPLICATION 

अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार 

अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं, जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत है - 

1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)

Type Of Computer
Analog Computer

भौतिक मात्राओं
; जैसे -दाब (Pressure), तापमान, लम्बाई, पारे इत्यादि को मापकर उनके परिणाम को अंकों में प्रस्तुत करने के लिए एनालॉग कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है, क्योंकि ये कम्प्यूटर मात्राओं को अंकों में प्रस्तुत करते हैं, इसलिए इनका उपयोग विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में अधिक किया जाता है। इसके उदाहरण हैं -स्पीडोमीटर, भूकम्प - सूचक यंत्र आदि। 

2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)

 Digital Computer


अंकों की गणना करने के लिए डिजिटल
कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है। आधुनिक युग में प्रयुक्त अधिकतर कम्प्यूटर, डिजिटल कम्प्यूटर की श्रेणी में ही आते हैं। ये इनपुट किए गए डेटा और प्रोग्राम्स को 0 और 1 में परिवर्तित करके इन्हें इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रस्तुत करते हैं। डिजिटल कम्प्यूटर का उपयोग व्यापार में, घर के बजट में, एनीमेशन के क्षेत्र में विस्तृत रूप से किया जाता है। इसके उदाहरण हैं-डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि। 

3हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybird Computer)

Hybird Computer


हाइब्रिड कम्प्यूटर उन कम्प्यूटरों को कहा
जाता है, जिनमें एनालॉग तथा डिजिटल दोनों ही कंप्यूटरों के गुण सम्मिलित हों अर्थात् एनालॉग तथा डिजिटल के मिश्रित रूप को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहा जाता है। इसके द्वारा भौतिक मात्राओं को अंकों में परिवर्तित करके उसे डिजिटल रूप में ले आते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में इसका सर्वाधिक उपयोग होता है। इसके उदाहरण हैं- ECG और DIALYSIS मशीन। 

 तो दोस्तों आपको हमने इस टुटोरिअल में बताया की अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है और आगे पिछले टुटोरिअल में हमने 
बताया था की  आकार के आधार पर कम्यूटर के कितने प्रकार होते है  और हम आपको अगले टुटोरिअल में बताएँगे की  उदेश्य के  कम्प्यूटर के कितने प्रकार होते है 

No comments:

Post a Comment

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent