Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

08 February 2019

WHAT IS CCC COURSE ? HOW TO PREPARE CCC IN 3 MONTH ? HOW TO PASS CCC EXAM


WHAT IS CCC COURSE ? HOW TO PREPARE CCC IN 3 MONTH ? HOW TO PASS CCC EXAM 



WHAT IS CCC COURSE 

WHAT IS CCC COURSE ? HOW TO PREPARE CCC IN 3 MONTH ? HOW TO PASS CCC EXAM

WHAT IS CCC COURSE ? HOW TO PREPARE CCC IN 3 MONTH ? HOW TO PASS CCC EXAM 


दोस्तों CCC का पूरा नाम COURSE ON COMPUTER CONCEPT होता है | यह COURSE 
National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) द्वारा कराया जाता है जिसका पुराना नाम DOEACC SOCIETY था जिसका नाम आज NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) रखा गया है यह पाठ्यक्रम आम आदमी के लिए एक बुनियादी स्तर के IT  साक्षरता कार्यक्रम को लागू करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस कोर्स का मुख्य उदेश्य यह है की आम आदमी को एक साधारण LEVEL पर कंप्यूटर की जानकारी मिल सके | इस कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से कंप्यूटर साक्षरता प्राप्त करने के लिए आम आदमी को एक अवसर देने के विचार के साथ कल्पना की गई है, जिससे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर की ज्ञान  बढ़ाने में तेजी आई है साथ ही INDIA में कंप्यूटर की मांग बढ़ा है । इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी ब्यक्ति को अपने कर्मियों / व्यावसायिक पत्रों को तैयार करने में , इंटरनेट (वेब) पर जानकारी को खोजने तथा देखने में , अपने मेल प्राप्त करने और भेजने में , अपने व्यावसायिक PRESENTATION को तैयार करने, छोटे डेटाबेस तैयार करने आदि के मुख्य उद्देश्यों को पूरा कर सकता है  

CCC EXAM PATTERN || NIELIT CCC EXAM PATTERN 

परीक्षा पैटर्न: - 

जो उम्मीदवार परीक्षा के पाठ्यक्रम को देने जा रहे हैं, उन्हें परीक्षा पैटर्न जानना चाहिए। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षा पैटर्न ज्ञान बहुत आवश्यक है। परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार होगा: -

  • यह परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगी। 
  • CCC परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। जिनमे से 60 प्रश्नों का उतर का OPTION 4 रहेंगे और लगभग 40 प्रश्नों के उतर YES OR NO में देने होते है 
  • प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए परीक्षार्थी को 1 अंक मिलेंगे  
  •  CCC ONLINE EXAM में वही पास होंगे जिनके CCC EXAM में न्यूनतम 50 प्रश्न सही होंगे अर्थात  प्रमाण पत्र  उन उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा जो परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे। 
  • बीसीसी परीक्षा में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। 
  • बीसीसी प्रमाणपत्र उन छात्रों को प्रदान किया जाएगा जो परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे।
  •  NIELIT CCC का ऑनलाइन परीक्षा हिंदी और इंग्लिश में होगी ।
  • NIELIT CCC के परीक्षा में आप हिंदी या इंग्लिश दोनों में एग्जाम दे सकते है 
  • NIELT CCC में प्रश्नों को संख्या 100 होगी जिसमे से लगभग 40 प्रश्नों का उत्तर सही अथवा गलत में देना होगा 
  • NIELIT CCC के परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जायेंगे
  • NILIT CCC के एग्जाम को पास करने के लिए आपको न्यूनतम 50 अंक लाना अनिवार्य है 

NIELIT CCC,ECC,BCC,ACC EXAM PATTERN 

NIELIT CCC और BCC परीक्षा का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है 

  • पाठ्यक्रम की NIELIT परीक्षा हर महीने पहले  शनिवार से शुरू होती है।
  • NIELIT CCC / BCC/ECC/ACC परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है ।
  • CCC तथा ECC परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न और BCC परीक्षा 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं।
  • CCC के लिए 50 और BCC के लिए 40 का न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत यानि केवल उम्मीदवार जो परीक्षा में ऐसे अंक प्राप्त करेगा, NIELIT  द्वारा CCC ,ECC,ACC , BCC प्रमाणपत्र देगा।
  • परीक्षाएं ऑनलाइन मोड PAN INDIA में आयोजित की जाती हैं।
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित है  



CCC ONLINE TEST || CCC ONLINE TEST IN HINDI || NIELIT CCC ONLINE TEST 


CCC ONLINE TEST देने के फायेदे 



  • निचे दिए गए CCC ONLINE TEST पूरी तरह से ऑनलाइन और पूरी तरह से नि: शुल्क सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट है।
  • CCC EXAM  की तैयारी करने वाला कोई भी STUDENT यह परीक्षा अपने घरकार्यालय या कोचिंग सेंटर से दे सकता है।
  • हमारी CCC ONLINE MOCK TEST सबसे संभावित प्रश्नों पर आधारित है जो वास्तव में NIELIT द्वारा आयोजित CCC परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
  • जब आप CCC MOCK TEST को समाप्त कर लेते हैं तो आपको अपना तुरंत परिणाम मिलता है।
  • आप जितनी बार चाहें उतनी बार आप हमारी वेबसाइट पर मुफ्त में CCC हमारी मुफ्त CCC ONLINE TSET में उपस्थित हो सकते हैं।
  • 20,000 से अधिक STUDENT ने इस  WEBSITE पर CCC ONLINE TEST का उपयोग किया है और CCC की अपनी मुख्य परीक्षा में वास्तव में अच्छे परिणाम प्राप्त किए हैं।
CCC ONLINE EXAM IN HINDI || NIELIT CCC ONLINE EXAM IN HINDI 


NIELIT CCC ONLINE || CCC ADMIT CARD DOWNLOAD || CCC SYLLABUS DOWNLOAD || CCC ONLINE EXAM PAY FEE ONLINE 

Download NIELIT CCC Admit Card :

 Important Links
 Notification (CCC)
 Online Application (Apply)
 Syllabus (Download)
 Exam Fee (Pay Online)
 Admit Card (Download)
 Results (Download)
 Official Website Link

WHAT IS CCC COURSE ? ||  सीसीसी क्या है || WHAT IS ADVANTAGE OF CCC COURSE || सीसीसी कोर्स करने के क्या क्या लाभ है || सीसीसी कितने महीने में किया जा सकता है  ? 

CCC का पूरा नाम COURSE ON COMPUTER होता है | यह कोर्स NIELIT द्वारा आयोजित की जाती है | NIELIT का पूरा नाम National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) होता है यह भारत सरकार सुचना प्रधौगिकी मंत्रालय के प्रशासन के नियंत्रण के तहत कार्य होता है | NIELIT के अंतर्गत बहुत सारे COURSES  आते है जैसे – DIGITAL LITARECY COURSES (ACC, BCC, CCC, ECC) , FORMAL COURSESNON - FORMAL COURSES  ,SHORT TERM C  COURSES  इत्यादि  | NIELIT का मुख्य उद्देश्य है की भारत में अत्याधुनिक क्षेत्रों में उद्योग उन्मुख गुणवत्ता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विकास के अलावा IECT के औपचारिक और गैर-औपचारिक शिक्षा दोनों क्षेत्रों में में लोगो को बिकसित करना । NIELIT ने IECT के क्षेत्र में परीक्षा और प्रमाणन के लिए देश की प्रमुख संस्था होने के लिए मानक स्थापित करने का बहुत अच्छा प्रयास किया है। यह राष्ट्रीय परीक्षा निकाय में से एक है, जो गैर-औपचारिक क्षेत्र में आईटी में पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संस्थानों / संगठनों को मान्यता देता है। NIELIT के द्वारा संचारित की गयी COURSES में सबसे ज्यादा आजकल CCC COURSE को लोग कर रहे है | सीसीसी (CCC) पाठ्यक्रम को आम आदमी के लिए अक बुनियादी स्तर के IT सारक्षता कार्यक्रम को करने के मुख्य उद्देश्य के लिए बनाया गया है | इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से कंप्यूटर सारक्षता प्राप्त करने के लिए आम आदमी को एक नया अवसर देने के विचार के साथ कल्पना की गई है | इस कोर्स को करने वाले लोगो के अन्दर जीवन के बिभिन छेत्रो के कार्यो को करना आसन हो गया है तथा इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी ब्यक्ति अपने कर्मियों / व्यावसायिक पत्रों को तैयार करने, इंटरनेट (वेब) पर जानकारी देखने, मेल प्राप्त करने और भेजने, अपने व्यावसायिक प्रस्तुतियों को तैयार करने, छोटे डेटाबेस तैयार करने आदि के बुनियादी उद्देश्यों को पूरा कर सकता है था वह कंप्यूटर का उपयोग करने में सक्षम हो सकता है | इसलिए यह पाठ्यक्रम अधिक व्यावहारिक उन्मुख होने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
सीसीसी को पढने के लिए उम्मीदवार NIELIT CCC परीक्षा में तीन आलग अलग माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं 




Up State Special Online Test     -                          Online Test

CCC Online Test in Hindi/English -                       Online Test

Indian Constitution Online Test in Hindi -                    Online Test

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM

3 comments:

  1. Career creations is a good way to learn CCC

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा sir । इसमे दिए हुए सभी प्रश्न बहुत इम्पोर्टेन्ट है

    ReplyDelete

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent