CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
![]() |
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019 |
Instructions
नीचे दिए गए विकल्पों में से
उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए –
Q 1.एक बाइट एक किलोबाइट डाटा को रख सकता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 2.माइक्रोकंप्यूटरका आविष्कार 1980
को हुआ था।
(A)
सही
(B) गलत
Q 3. काम्पाइलर सारे निर्देशों को
लो लेवल लैंग्वेज में संग्रहित करके उन्हें एक कार्य पूरा करने के लिए मशीन
लैंग्वेज में बदल देता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 4. सुपर कंप्यूटर पांचवी पीढ़ी
के कंप्यूटरों के अंतर्गत आता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 5. डेस्कटॉप पर उपस्थित छोटी
पिक्चरों को क्लिप कहते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 6. "की बोर्ड" एक गेम
कण्ट्रोलर नहीं है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 7. F8
को तीन बार दबाने से किसका चयन होता है?
(A)
एक
शब्द
(B) एक वाक्य
(C) एक अनुच्छेद
(D)
पूरा
दस्तावेज
Q 8. कम्प्यूटर विशिष्टत: निम्न में से किसके साथ कार्य करके, अाँकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?
(A) वर्ड्स
(B) करेक्टर्स
(C) मल्टीमीडिया
(D) नंबर्स
Q 9. मल्टीमीडिया इनमें से किस
तरह का टूल नहीं है?
(A) Entertainment tool
(B) Education tool
(C) Business tool
(D) Hardware tool
Q 10. CD से आप ________ सकते हैं-
(A) पढ़ और लिख
(B) लिख
(C) पढ़
(D) या तो पढ़ या लिख
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 11. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य
डेटा को ______ में बदलना है।
(A) वेबसाइट
(B) सूचना
(C) प्रोग्राम
(D) ऑब्जेक्ट
Q 12.रिबन टैब्स का ग्रुप होता है और हर टैब में उससे सम्बन्धित कमाण्ड होती
है।
(A) सही
(B) गलत
Q 13. इंटरप्रेटर कोड की लाइन
बदलते समय यदि कोई एरर दिखता है तो स्क्रीन पर कुछ घंटो के बाद एरर मैसेज डिस्प्ले
होता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 14. इनडायरेक्ट मोड में आप एक
से ज्यादा दिशा-निर्देश नहीं दे सकते हैं।
(A) सही
(B) गलत
Q 15. यदि कम्प्यूटर में माउस लगा
हुआ है और उसमें Window 98 Install है तो डेटाबेस मैनेजमेंट
के लिए हम किसका प्रयोग करेंगे।
(A) Access
(B) Mouse
(C) C.P.U.
(D) U.P.S.
Q 16. विंडो के चारों ओर की सीमा
को बॉर्डर कहते हैं। जब माउस पॉइंटर को बार्डर पर ले जाते हैं तो माउस पॉइंटर
कितने तीरों में बदल जाता है?
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 4
Q 17. डेस्कटॉप विंडो 7 का वर्किंग एरिया है।
(A) सही
(B) गलत
Q 18. GUI का प्रयोग _______
के बीच एक इण्टरफेस के रूप में होता है।
(A) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(B) मानव और मशीन
(C) सॉफ्टवेर एवं यूजर
(D) उपरोक्त सभी
Q 19. DOS हार्ड डिस्क या फ्लॉपी
डिस्क में रहता है। जहाँ से यह कम्प्यूटर की मेन मेमोरी में लोड किया जाता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 20. ऑपरेटिंग सिस्टम अत्यधिक
कॉमन टाइप का _________ सॉफ्टवेयरहै।
(A)सिस्टम
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) एप्लिकेशन
(D) कम्युनिकेशन
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 21. विण्डोज मे मैक्सीमाइज बटन
के तुरन्त बाद कौन-सा बटन प्रदर्शित होता है?
(A) मैक्सीमाइज
(B) मिनीमाइज
(C) क्लोज
(D)
रीस्टोर
Q 22. सर्वाधिक प्रयोग में आने
वाले ऑपरेटिंग सिस्टम हैं माइक्रोसॉफ्ट विंडो और Macintosh Apple.
(A)
सही
(B) गलत
Q 23. जीएनयू/लाईनेक्स ओपन सोर्स ऑपरेटिंग प्रणाली है ।
(A) सही
(B) गलत
Q 24. जब आप कम्प्यूटर को ऑन करते
हैं, बूट रूटीन यह टेस्ट करताहै-
(A) डिस्क ड्राइव टेस्ट
(B) मेमोरी टेस्ट
(C) RAM टेस्ट
(D) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
Q 25. सिंगल यूजर सिंगल टास्क
ऑपरेटिंग सिस्टम एक ही यूजर के बेहतर कार्य को करने के लिए बनाया गया है।
(A) सही
(B) गलत
Q 26. इनमें से कौन कम्प्यूटर का
ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर इंटरफेस की तरह कार्य करता है।
(A) मेमोरी
(B) पेरीफेबरल
(C) हार्डवेयर यूजर
(D) स्क्रीन
Q 27. निम्न में से कौन आपको
सिस्टम की सैटिंग्स को देखने तथा बदलने की सुविधा प्रदान करता है।
(A) माई कम्प्यूटर
(B) विण्डोज एक्सप्लोरर
(C) कण्ट्रोल पैनल
(D) रिसाइकल बिन
Q 28. ऑफिस असिस्टेंस को कस्टमाइज
करने के लिए असिस्टेंट विंडो को राइट क्लिक करना चाहिए।
(A) सही
(B) गलत
Q 29. मेन्यू निम्नलिखित का एक
भाग होता है-
(A) यूजर इन्टरफेस
(B) हार्डवेयर
(C) स्टेट्स बार
(D) मॉनीटर
Q 30. ______ में ऐसी कमाण्ड्स
होती हैं, जिन्हें सिलेक्ट किया जा सकता है।
(A) प्वॉइन्टर
(B) मेन्यू
(C) आइकन
(D) बटन
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 31. कट, कॉपी
तथा पेस्ट आदि कार्य किस टैब के द्वारा किये जाते है?
(A) होम
(B) इन्सर्ट
(C) व्यू
(D) फाइल
Q 32. वर्ड टैक्सट को इटैलिक
बनाने के लिए निम्न मे से कौन-सी संयोग कुंजी प्रयोग होती है?
(A) Ctrl+B
(B) Ctrl+I
(C)
Ctrl+Alt+I
(D)
Ctrl+Shift+I
Q 33. वर्ड मे टेबल के कन्टेन्ट्स
को जल्दी बनाने के लिए स्टाइल का प्रयोग कर सकते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 34. पेज प्रिव्यू मोड में -
(A) आप अपने डॉक्यूमेंट के सभी
पेजेज देख सकते हैं
(B) आप केवल अपने डॉक्यूमेंट का टाइटल पेज देख सकते
हैं
(C) आप केवल उन्हीं पेजों को देख सकते हैं जिसमें
ग्राफिक्स नहीं होते
(D) आप करंटली जिस पर काम करते हैं केवल वही पेज
देख सकते हैं
Q 35. टूलबार वर्ड मेन्यू के नाम प्रदर्शित करता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 36. प्रोग्राम के टेस्ट रिजल्ट
और प्रिंट आउट के साथ-साथ प्रोग्रामिंग चक्र और प्रोग्राम का विस्तृत लिखित विवरण _____
कहलाता है ।
(A) स्प्रैडशीट
(B) डॉक्यूमेंटेशन
(C) आउटपुट
(D) रिपोर्टिंग
Q 37. 'जूम' डॉक्यूमेंट में मैग्नीफिकेशन को कंट्रोल नहीं करता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 38. कौन-सा शब्द उन वर्ड
प्रोसेसिंग प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल होता है जो आपको सीधे पीसी स्क्रीन पर आपके
डॉक्यूमेंट की फाइनल अपीयरेंस दिखाता है जो डॉक्यूमेंट पेपर पर प्रिंट हो; ठीक उसकी तरह ही दिखाता है।
(A) सर्च एंड रिप्लेस
(B) पेजीनेशन
(C) सॉफ्ट कॉपी
(D) WYSIWYG
Q 39. रिबन के इन्सर्ट टैब का
प्रयोग मार्जिन बदलने के लिए किया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 40. वर्ड डॉक्यूमेंट का
एक्सटेंशन है-
(A) .DOC
(B) .Text
(C) .Exe
(D) .jpeg
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 41. फाइल कंप्रेसन यूटीलिटी का
प्रयोग फाइल का साइज बढ़ाने में होता है।
(A)
सही
(B) गलत
Q 42. जब एक टेबल बन जाती है तो
इनमें से कौन-सा ऑपरेशन नही किया जा सकता है-
(A) एक टेबल मे रो इन्सर्ट करना
(B) कॉलम्स को डिलीट और इन्सर्ट करना
(C) Delete बटन से टेबल डिलीट करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 43. वर्तनी (Spelling) सम्बन्धी त्रुटि को किस रंग की लाइन से दर्शाया जाता है?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) पीले
(D) नीले
Q 44. किसी डॉक्यूमेंट को एडिट
करने के लिए, उसे बनाने के बाद पढ़ना और फिर _________
(A) इसे प्रिंट करना होता है।
(B) इसे डिलीट करना होता है।
(C) गलतियों को ठीक करना होता
है।
(D) इसे सेव करना होता है।
Q 45. किसी वर्तमान डॉक्यूमेण्ट
के चेन्ज करने को डॉक्यूमेण्ट _______ कहते हैं।
(A) क्रियटिंग
(B) डिलीटिंग
(C) एडिटिंग
(D) एडजस्टिंग
Q 46. "वर्ड 2010"
में फाइल टैब मुख्य टैब नहीं होता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 47. किसी वेब पेज को सेव करने
के लिए निम्न में से किस संयोग कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(A) Alt + S
(B) Ctrl + S
(C) F5 + Alt
(D) Ctrl + Shift + S
48. "हॉटबॉट" एक
वेब ब्राउजर है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 49. "ओपेरा वेब
ब्राउसर" को सॉफ्टवेयर द्वारा वर्ष 1997 में डेवलेप किया
गया था ।
(A) सही
(B) गलत
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
![]() |
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019 |
Q 50. Tree कमाण्ड का प्रयोग
डायरेक्ट्रियों का ढाँचा देखने के लिए किया जाता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 51. सॉफ्टवेयर जैसे एक्सप्लोरर
तथा फायर फॉक्स कहलाते हैं-
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(C) ब्राउजर्स
(D) इंटरनेट टूल
Q 52. इण्टरनेट और वर्ल्ड वाइड
वेब एक ही है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 53.______ से प्रयोक्ता फाइलों
को किसी ऑनलाइन साइट पर अपलोड कर सकते हैं ताकि उन्हें किसी दूसरी लोकेशन से देखा
और एडिट किया जा सके-
(A) वेब - होस्टिंग
प्रौद्योगिकी
(B) ऑफिस - लाइव
(C) जनरल परपज एप्लीकेशन
(D) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
Q 54. हॉटबॉट सर्च इंजन मुख्यत:
दो प्रकार के होते हैं- ordinary HTML और Active X
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 55. मैक्रो वायरस किसी भी
एप्लीकेशन की मैक्रो लैंग्वेज का इस्तेमाल नहीं करता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 56. सरकारी वेबसाइट से किसी भी
संवेदनशील जानकारी को हैक करना "साइबर आक्रमण" कहलाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 57. वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट एक
आउटस्टैडिंग फीचर है।
(A) सही
(B) गलत
Q 58. एक अच्छी वेबसाइट _________
(A) सम्बद्ध, विश्वसनीय और सत्यापनीय है
(B) हमेशा वही (बनकर) रह जाती है
(C) दिखने में आकर्षक होती है
(D) में प्रयोज्य सूचना की शर्तें शामिल हैं
Q 59. निम्न में से कौन स्लाइड
एनिमेशन का एक प्रकार है?
(A) फ्लाई फार्म (Fly Form)
(B) टाइपराइटर (Typewriter)
(C) फ़्लैश वन्स (Flash Once)
(D) उपरोक्त सभी
Q 60. पावर पॉइंट पूरा ग्राफिक
प्रजेंटेशन प्रोग्राम है जिसमें प्रजेंटेशन को व्यावसायिक रूप से तैयार कर उसका
इस्तेमाल कर सकते हैं।
(A) सही
(B) गलत
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 61. आधुनिक फ़िल्मों में
सामान्यत: सीजीआई प्रोग्राम से एनीमेशन प्रभाव डाले जाते हैं।
(A) सही
(B) गलत
Q 62. हैण्डआउट्स का प्रयोग भविष्य
प्रसंग में किया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 63. निम्न में से क्या वर्ड प्रोसेसर के लिए ग्राफिक सॉल्यूशन है?
(A) ड्रॉप कैप (Drop Cap)
(B) वर्ड आर्ट (Word Art)
(C) क्लिप आर्ट (Clip Art)
(D) ग्राफिक आर्ट (Graphic Art)
Q 64. इनमें से लॉजिक को चित्र के
रूप में व्यक्त करने का क्या तरीका है?
(A) फ्लोचार्ट
(B) स्यूडोकोड
(C) संरचनात्मक प्रोग्रामिंग
(D) एल्गोरिथ्म
Q 65. ई-मेल भेजते समय प्रयुक्त
किए जाने वाले वर्ड Bcc का अर्थ है?
(A) Blind Carbon Copy
(B) Back Carbon Copy
(C) Bring Carbon Copy
(D) Blank Carbon Copy
Q 66. ई-मेल खाते में स्टोरेज
एरिया होता है जिसे अक्सर ______ कहते हैं।
(A) अटैचमेण्ट
(B) हाइपरलिंक
(C) मेलबॉक्स
(D) IP एड्रेस
Q 67. ई-मेल मात्र टैक्स्ट आधारित
ही होते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 68. ई-मेल विभिन्न ई-मेल खातों
को किसके माध्यम से भेजी जाती हैं?
(A) ब्राउजर
(B) वेब सर्वर
(C) ई-मेल सर्वर
(D) ये सभी
Q 69. ई-मेल मैसेजेस, वॉयस, वीडियो और ग्राफिक्स डिजिटल कम्यूनिकेशन लिंक
हैं।
(A) सही
(B) गलत
Q 70. ट्री टोपीलॉजी बस टोपोलॉजी
पर सुधार नहीं है।
(A) सही
(B) गलत
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 71. डीएसएल स्लो कनेक्शन का एक
उदाहरण है।
(A) सही
(B) गलत
Q 72. निम्नलिखित में से
कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन- सा है?
(A) इण्टरनेट
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) पावर कार्ड
(D) डेटा
Q 73. 1 से 10 किलोमीटर की रेंज को कवर करने के लिए MAN का प्रयोग
किया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 74. डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ
से लिखा जाता है, इसके लिए कौन-सी बस प्रयुक्त होती है?
(A) कन्ट्रोल बस
(B) एड्रेस बस
(C) डाटा बस
(D) एयर बस
Q 75. बैंकिंग, शॉपिंग, इनवेस्ट,
टैक्स भुगतान, शैक्षणिक कोर्स, गेम खेलना, म्यूजिक सुनना अथवा मूवी देखना जैसे
कार्य इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही निपटाए जा सकते हैं-
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 76. एकीकृत सर्किट का आविष्कार
किसने किया था?
(A) जैक किलबाइ
(B) बिल गेट्स
(C) सीमन कोसॉकेन
(D) हर्मन होलेरिथ
Q 77. कनेक्टर एक ऐसा उपकरण है जो
दो नेटवर्कों को आपस में जोड़ता है।
(A) सही
(B) गलत
Q 78. सर्वर वे कम्प्यूटर हैं जो _______ से कनेक्टेड
दूसरे कम्प्यूटरों को रिसोर्स प्रोवाइड करते हैं।
(A) नेटवर्क
(B) मेनफ्रेम
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) क्लाइण्ट
Q 79. कम्प्यूटर नेटवर्क का उपयोग
सूचना तथा संसाधनो को साझा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 80. किसी नेटवर्क सिस्टम से
जुड़े हुए पर्सनल कम्प्यूटर को कहा जाता है।
(A) जंक्शन
(B) पॉवर स्टेशन
(C) वर्क स्टेशन
(D) नेटवर्क स्टेशन
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 81. एक सेल में 4 अलग-अलग तरह के डाटा हो सकते हैं।
(A) सही
(B) गलत
Q 82. जब स्प्रैडशीट में फॉर्मूला
बार को सक्रिय करते हैं तो यूजर देख सकता है।
(A) एडिट फॉर्मूला बटन
(B) एन्टर बटन
(C) Cancel बटन
(D) ये सभी
Q 83. वर्कशीट में एक बार में एक
से ज्यादा पंक्तियों को जोड़ा जा सकता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 84. उन फार्मों को क्या कहते
हैं जिसका प्रयोग बिजनेस डाटा को रॉज़और कॉलमों में व्यवस्थित करने के लिए किया
जाता है?
(A) रजिस्टर
(B) स्प्रैडशीट्स
(C) बिजनेस फार्म
(D) शीट स्प्रेड्स
Q 85. किसी भी वर्कबुक मे खुलते
ही मूलत: कितनी वर्कशीट होती हैं।
(A) 3 वर्कशीट
(B) 10 वर्कशीट
(C) 12 वर्कशीट
(D) 4 वर्कशीट
Q 85. किसी भी वर्कबुक मे खुलते
ही मूलत: कितनी वर्कशीट होती हैं।
(A) 3 वर्कशीट
(B) 10 वर्कशीट
(C) 12 वर्कशीट
(D) 4 वर्कशीट
Q 86. फॉर्मूला को एडिट करने के
लिए किस मेनू का प्रयोग किया जाता है?
(A) फॉर्मूला
(B) डेटा
(C) टूल्स
(D) रिव्यू
Q 87. "एक्सेल 2003"
की वर्कबुक को एक्सेल 2007 के साथ भी खोल सकते
हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 88. किसी भी एक्सेल वर्कबुक में
अधिकतम 10 शीट हो सकती हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 89. Formulas निम्न में से
किसका महत्वपूर्ण फीचर है?
(A) एमएस-वर्ड
(B) एम एस-एक्सेल
(C) विण्डोज
Q 90. Excel को लोड करने पर क्या
दिखाई पड़ता है?
(A) पिक्चर
(B) गेम
(C) वर्कशीट
(D) इनमें से कोई नहीं
CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
Q 91. FCNR A/c किस मुद्रा (Currency)
में खोला जाता है?
(A) सिर्फ डॉलर में
(B)
सिर्फ
पाँण्ड्स में
(C)
सिर्फ
रुपए में
(D) परिवर्तनशील विदेशी मुद्रा
में
Q 92. Capital Adequacy Ratio के
अनुसार:
(A) टीयर-2 की पूँजी किसी भी स्थिति में टीयर-1 के 100% से अधिक नहीं होनी चाहिए
(B) अधीनस्थ ऋण इन्व्ह्मेंट्स टीयर-2 पूँजी के 50% से अधिक नहीं होनी चाहिए
(C) सामान्य हानि संचित निधियों कुल जोखिम भारित
आस्तियों के 1.25%
से
अधिक नहीं होनी चाहिए
(D) दोनों (a) तथा (c)
Q 93. चेक की वैधता अवधि क्या है?
(A) जारी होने की तारीख से 4 महीने
(B) जारी होने की तारीख से 3 महीने
(C) जारी होने की तारीख से 1 महीने
(D) असीमित
Q 94. हमें अपनी बचत बैंकों के
साथ रखना चाहिए क्योंकि
(A) यह सुरक्षित है
(B) ब्याज कमाता है
(C) किसी भी समय वापस ले जाया जा सकता है
(D) ऊपर के सभी
Q 95. इन दिनों बैंकिग के क्षेत्र
में लगातार प्रयोग किए जाने वाला शब्द संक्षेप NBFC में वर्ण
F क्या इंगित करता है?
(A) फार्मल
(B) फिस्कल
(C) फेडरल
(D) फाइनेन्शियल
Q 96. विश्व स्तर पर बैकिंग सूचना
का आदान-प्रदान होता है:
(A) CECA द्वारा
(B) CEPA द्वारा
(C) SWIFT द्वारा
(D) विकल्प (a), (b) तथा (c) तीनों
Q 97. मुद्रा नोट जारी किए जाते
हैं
(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(B) नाबार्डद्वारा
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकद्वारा
(D) केंद्र सरकारद्वारा
Q 98. चेक का भुगतान रोक दिया जा
सकता है
(A) लाभार्थी द्वारा
(B) नामांकित द्वारा
(C) चेक के दाता द्वारा
(D) ऊपर के सभी
Q 99. Soft Loan होता है:
(A) कम ब्याज वाला
(B) लम्बी भुगतान अवधि वाला
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q 100. चेक किसी भी व्यक्ति,
फर्म या संस्था द्वारा जारी किया जा सकता है।
(A) सत्य
(B) असत्य




CCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
ReplyDeleteCCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
ReplyDeleteTHANKING SIR
ReplyDeleteCCC ONLINE TEST IN HINDI || CCC ONLINE TEST MARCH 2019 || CCC ONLINE TEST IN HINDI 2019
CCC ONLINE TEST IN HINDI TECHNICAL SAFAR
ReplyDeleteCCC ONLINE TEST MAY- JUNE 2019
ReplyDelete