HOW TO CHANGE MOUSE PROPERTIES ?
माउस की प्रॉपर्टीज को बदलना (Changing Mouse Properties)
माउस से सम्बन्धित सभी प्रकार की प्रॉपर्टीज को बदलने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण किया जाता है-
![]() |
| HOW TO CHANGE MOUSE PROPERTIES |
चरण 1: Start → Control Panel → Printers and Other Hardware → Mouse
माउस प्रॉपर्टीज डायलॉग बॉक्स में बटन टैब्स द्वारा माउस के दाएँ एवं बाएँ बटन के फंक्शन्स को बदला जा सकता है। साथ ही डबल क्लिक की स्पीड को भी धीमा या तेज किया जा सकता है। माउस प्वॉइन्टर की अपीयरेन्स बदलने के लिए प्वॉइन्टर टैब का प्रयोग करते हैं।
चरण 2: माउस के Behaviour को बदलने के लिए प्वॉइन्टर ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है। इससे माउस की स्पीड को तेज या धीमे किया जा सकता है। इसके लिए Enchance Pointer Precision चैक बॉक्स पर क्लिक करें। इससे
प्वॉइन्टर के कण्ट्रोल को कम दूरी पर फाइन किया जा सकता है। साथ ही साथ यूजर द्वारा इसके अलावा प्वॉइन्टर ट्रेल की लम्बाई दिखाने, टाइपिंग के दौरान प्वॉइन्टर को दृश्य या अदृश्य करने एवं मोशन में नहीं रहने पर प्वॉइन्टर को आसानी से ढूँढने का कार्य भी कर सकता है।
चरण 3: स्क्रोल Wheel की प्रोपर्टीज को बदलने के लिए Wheel टैब का प्रयोग किया जाता है। इस टैब द्वारा Notch घुमाने पर कितना पेज स्क्रॉल होगा, लाइन की संख्या या one screen at a time निर्धारित किया जाता है।
चरण 4 : कम्प्यूटर से जुड़ी Pointing Devices के नाम, प्रकार आदि प्रदर्शित करने के लिए Hardware का प्रयोग किया जाता है।



No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....