विण्डोज कम्पोनेण्ट को एड या रिमूव करना (Adding or Removing Windows Components)
कम्प्यूटर में नए कम्पोनेण्ट को जोड़ने या हटाने के लिए कण्ट्रोल पैनल के Add or Removing programs आइकन का प्रयोग किया जाता है।
विण्डोज कम्पोनेण्टस को ऐड करना (Adding Windows Components) नए प्रोग्रामो को स्थापित करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण किया जाता है-
चरण 1: Start → Control Panel → Add or Removing Programs
चरण 2: नए प्रोग्राम स्थापित करने के लिए इस विण्डो की बाईं पट्टी में Add New Programs के आइकन पर क्लिक कीजिये। प्राप्त विण्डो में प्ले CD or Floopy आदेश बटन पर क्लिक कीजिये।
चरण 3: इस डायलॉग बॉक्स में से Next को सिलेक्ट करते हैं, इससे विण्डोज उस फ्लॉपी व सीडी-रोम में उपस्थित प्रोग्राम के Setup.exe या Install.exe को स्वयं खोजेगा व उसे स्वत: चालू कर देगा।
चरण 4: परन्तु यदि कोई प्रोग्राम CD या Floopy में नहीं मिलता तो इनस्टॉल प्रोग्राम डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा।
चरण 5: इस डायलॉग बॉक्स में Browse बटन पर करने से यूजर सेट-अप को ढूँढ सकता है सेट-अप के प्राप्त हो जाने पर उस पर डबल क्लिक करके, Next बटन पर क्लिक कीजिए।
विण्डोज कॉम्पोनेन्ट को रिमूव करना (Removing Windows Components) –
विण्डोज में स्थागित प्रोग्राम को हटाने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण किया जाता है-
चरण 1: Start → Control Panel → Add or Removing Programs
चरण 2: जिस भी प्रोग्राम को यूजर Remove करना चाहता है उसके नाम को क्लिक कीजिएl ऐसा करने से प्रोग्राम के नाम के साथ दो कमाण्ड बटन Change तथा Remove उपलब्ध होगेl




No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....