प्रिण्टर्स को एड करना (Adding Printers)
कम्प्यूटर से किसी डाक्यूमेण्ट का प्रिण्ट लेने के लिए सबसे पहले प्रिण्टर को इन्स्टॉल करना अत्यन्त आवश्यक है। प्रिण्टर को इन्स्टॉल करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है –
चरण 1: Start → Printer and Faxes
चरण 2: बाईं पट्टी पर Add a Printer कमाण्ड पर क्लिक कीजिए। ऐसा करते ही Add Printer Wizard प्रोग्राम प्रारम्भ हो जाएगा
चरण 3: डायलॉग बॉक्स में Next कमाण्ड बटन पर क्लिक कीजिए। उपरोक्त प्रक्रिया के फलस्वरूप Add Printer Wizard टाइटल का एक और डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा, जिसमें Local Printer रेडियो बटन पर सेट करके, Next बटन पर क्लिक कीजिए।
चरण 4: उपरोक्त चरण का अनुसरण करने से, add Printer Wizard में Select Port उपशीर्षक (Subheading) नाम से एक नया डायलॉग बॉक्स खुल जाता है जिसमें LP71 विकल्प चुनना होता है। पोर्ट को चुनकर Next बटन पर क्लिक कीजिए।
चरण 5 : Next बटन को क्लिक करने के पश्चात् निम्न डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगाl इस डायलॉग बॉक्स में प्रिण्टर के निर्माता और मॉडल का नाम चुना जाता है। यदि प्रिन्टर के साथ कोई इन्स्टॉलेशन डिस्क या सीडी है तो उसे Have Disk कमाण्ड बटन के माध्यम से जोड़ा जा सकता है और यदि यूजर के पास इन्स्टॉलेशन सीडी या डिस्क नहीं है तो डायलॉग बॉक्स मे बाईं ओर के लिस्ट बॉक्स में से प्रिण्टर निर्माता का नाम चुनिये व दाईं ओर के लिस्ट बॉक्स में से प्रिण्टर का मॉडल चुनिए व Next बटन पर क्लिक कीजिए
चरण 6 : इसके बाद निम्न डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित-होता है जिसमें प्रिण्टर का नाम यूजर अपनी इच्छानुसार रख सकता है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें। अगले डायलॉग बॉक्स में प्रिण्टर की टेस्टिंग हेतु एक पेज प्रिण्ट करवाया जाता है जिसे आप अपनी इच्छानुसार Yes या No चुन सकते हैं।
चरण 7: इसके बाद Completing the Add Printer Wizard उपशीर्षक नाम से एक डायलॉग बक्स प्रदर्शित होगा।
एड प्रिण्टर विजार्ड का अन्तिम डायलॉग बॉक्स इस डायलॉग बॉक्स में Finish कमाण्ड-बटन को क्लिक कीजिए। इससे प्रिण्टर इन्स्टॉल हो जाएगा। आपका प्रिण्टर सफलतापूर्वक स्थापित हो जाने पर Printers and Faxes विण्डो में स्थापित किए गए प्रिण्टर का भी एक आइकन दिखाई देगा।


No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....