Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

08 December 2018

Digital Financial Services ? Why Savings are needed ?


   Digital Financial Services 

डिजिटल वित्तीय सेवाएँ (Digital Financial Services - DFS)  आधारभूत वित्तीय सेवाओं को गरीबों तक नवीनतम तकनीकों-मोबाइल योग्य प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा उपकरण और डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म आदि के द्वारा पहुँचा सकती हैं। डिजिटल चैनल ग्राहकों तथा सेवा दाताओं के लिए लागतों में भारी कमी कर सकता है, जिससे दूरस्थ तथा वंचित लोगों तक सेवाएँ पहुँचना सुगम हो जाता है। पूरे विश्व के वित्तीय नियामकों ने यह महसूस किया है कि DFS वित्तीय समावेशन में अहम भूमिका निभा सकती है और साथ ही साथ इसके सम्भावनाओं में वृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण बनाने मे लगे हैं। DFS के चैनल 24 × 7 × 365 सेवाएँ प्रदान करते है। 
बचत क्यों  जरुरी है ? (Why Savings are needed?):
आय का वह भाग, जो खर्च नही किया जाता बचत कहलाता है। भविष्य के अनिश्चित होने के कारण कोई भी अशुभ घटना या आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बिना बचत के ऐसी अनिश्चित घटनाएँ बड़ी वित्तीय संकट को जन्म देती हैं। बचत एक व्यक्ति या परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। कुछ वस्तुएँ महँगी होने के कारण मासिक आय से खरीदनी मुश्किल होती है, जिसके लिए प्रति माह आय का कुछ भाग बचत करना अनिवार्य है, ताकि पर्याप्त रकम इकट्ठी की जा सके जैसे- ए.सी., कार, टी.वी. आदि। भविष्य में होने वाले कुछ बड़े खर्चों के लिए भी बचत करना जरूरी है, जैसे-मकान का क्रय, शादी पर व्यय आदि। 
सुरक्षा के लिए (For Safety):
बचत के कारणों में से एक महत्वपूर्ण कार्य सुरक्षा है। आपातकाल की स्थिति के लिए बचत बहुत महत्वपूर्ण है। हालाँकि नौकरी छूटना, शारीरिक रूप से अयोग्य होना, बीमार होना या इस प्रकार से अन्य भयंकर वित्तीय समस्या की सम्भावना को कोई सोचना नहीं चाहता, पर इस तथ्य से कोई इंकार नहीं कर सकता कि लोगों के साथ अक्सर ऐसी घटनाएँ होती रहती हैं। बहुत छोटे आपात की स्थिति, जैसे कार रिपेयर भी बचत किए हुए पैसों से पूरा किया जाता है। ऐसा नहीं कि वर्तमान आय को ऐसी स्थित में पूरी तरह से खर्च कर दिया जाता है। 
भविष्य की आवश्यकता के लिए (For Future Needs):
बच्चों की शिक्षा के लिए भी बचत बहुत महत्वपूर्ण है। जीवन का आनन्द लेने के लिए भी बचत जरूरी है। डिज्नी वर्ल्ड की ट्रिप बहुत आनन्ददायक होती है। जब आपको पता होता है कि आपने बचत के पैसों से भुगतान किया है, बजाय इसके कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर वर्षों तक उसका भुगतान करते रहें। 
बड़े खर्चो के लिए (For Large Expenses):
जीवन में बहुत ऐसे खर्चे होते हैं, जो बड़े होते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए नियमित रूप से बचत जरूरी है। एक विवाहित दम्पति के कुछ सपने होते हैं, जैसे विदेश घूमना, वार्षिक भ्रमण, मकान खरीदना या व्यवसाय/कम्पनी प्रारम्भ करना। 
घर पर नकदी रखने के नुकसान:
(Drawbacks of Keeping Cash at Home)
कुछ लोग नकदी को बैंक में रखने के बजाय घर पर रखने में विश्वास करते हैं। घर पर नकदी रखने के कुछ नुकसान है। 
असुरक्षित (Unsafe):
अपने नकदी को बैंक से निकालकर घर पर रखे। इसमें यह फायदा है कि आपने अपने पैसों को अपने घर पर छुपाकर रख दिया और जब जरूरत हो उसे प्रयोग कर सकते हो। पर नकदी को घर पर रखने का यह नुकसान है कि उसकी चोरी हो सकती है। 
विकास के अवसर खोना:
(Loss of growth Opportunities)
अपने पैसों को घर पर रखने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि हम विकास के अवसर खो देते हैं, क्योंकि इस पर हम कोई ब्याज नही कमा पाते। यदि हम पैसों को बैंक में रखें, तो हमें एक निश्चित रकम ब्याज के रूप में मिलती है, जिसे जरूरत पड़ने पर हम उपयोग कर सकते है। 
कोई साख योग्यता नहीं:
(No Any Credit Eligibility)
साख योग्यता का अर्थ है कि बैंक में बचत के कारण अन्य फायदों का लाभ उठाना, जैसे-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ATM की सुविधा, ऋण की सुविधा आदि। घर नकदी रखने पर इन सभी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। 
  
       Why Bank is Needed ? क्यों बैंक की जरूरत है?

No comments:

Post a Comment

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent