WHAT IS BASIC USE OF MS WORD ?
वर्ड प्रोसेसिंग के बेसिक्स (Basics of Word Processing)
एक Word Processor है जो document को open, create, edit, formatting, share एवं print आदि करने का कार्य करता है. MS Word को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft Office का एक भाग है. MS WORD में आप डॉक्यूमेंट को पढ़ ,लिख ,और एडिट कर सकते है
वर्ड प्रोसेसिंग की सहायता से टाइपिंग व डेस्कटॉप पब्लिशिंग इत्यादि के काम किए जाते हैं। इस तकनीक को प्रदान करने वाले अनेक सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, इनमें MS-Word, Page Maker, Corel Draw आदि प्रमुख हैं। इनके द्वारा टाइप किया गया टैक्सट स्क्रीन पर दिखाई देता है। जिसे आवश्यकता के अनुसार सरलता से बदला जा सकता है इसे पेपर पर प्रिण्ट भी किया जा सकता, है और इसे भविष्य के लिए फाइल में सुरक्षित भी किया जा सकता है।
एक वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर में निम्नलिखित गुण होते हैं-
1. टैक्स्ट एडिटिंग
2. ऑटो फोर्मेटिंग
3. फोर्मेटिंग टैक्स्ट
4. OLE
5. GUI इण्टरफेस
6. भाषा एवं व्याकरण
7. ग्राफिक्स
8. मेल मर्ज
9. फाइलों को सुरक्षित रखना
10. ऑनलाइन हेल्प इत्यादि।


No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....