HOW TO OPEN MS WORD SOFTWARE ?
दोस्तों आज के टुटोरिअल में MS WORD को कैसे ओपन करे इसके बारे में बताएँगे अगर आपके computer में MS वर्ड सॉफ्टवेयर INSTALL है तो आपको MS WORD को खोलने के लिए आपको कुछ स्टेप फोल्लो करना होगा इससे पहलेजरुरी है की आपका सिस्टम में कौन सा विंडो है | आपको आपके computer के विंडो को क्लिक करना होगा वोंदो खुलने के बाद आपको ALL PROGRAMS पर क्लिक करना होगा ALL PROGRAMS के खुलने के बाद आपको आए हुए आप्शन में MICROSOFT पर क्लिक करना होगा | जब आप MICROSOFT पर क्लिक करेंगे तो उसमे कई सॉफ्टवेयर का आप्शन आएगा जिसमे आपको MICROSOFT WORD को क्लिक करना होगा |इस प्रोसेस को निचे लिख रहा हु
वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज को खोलना (Opening Word Processing Package)
एम एस-वर्ड प्रारम्भ करने की विधि निम्न प्रकार है-
1. Start मेन्यु → All Programs → MS-Office/Office XP
2. Microsoft Office पर माउस प्वॉइंटर लाते ही इसका ड्रॉप डाउन मेन्यू खुल जाएगा। इस ड्रॉप डाउन मेन्यु में एम एस-ऑफिस के सभी प्रोग्रामों का एक-एक आइकन होता है।
अब एम एस-वर्ड के आइकन को क्लिक कर दीजिए। इससे वर्ड प्रोग्राम प्रारम्भ हो जाएगा।
POSTED BY - CAREER CREATION TEAM
POSTED BY - CAREER CREATION TEAM


No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....