Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

07 December 2018

WHAT IS User Interface ?


यूजर इण्टरफेस (User Interface)

user interface

कम्प्यूटर और यूजर के मध्य एक इण्टरफेस या ब्रिज का कार्य करता हैl प्रोग्राम को एक्जीक्यूट करने, एप्लीकेशन  को रन करने तथा डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए इण्टरफेस का प्रयोग किया जाता है
मुख्यतः इण्टरफेस दो प्रकार के होते हैं-
कैरेक्टर यूजर इण्टरफेस (Character User Interface)- ऐसा इण्टरफेस जो शब्दों तथा अक्षरों के कमाण्ड्स के रूप में स्वीकार करता है कैरेक्टर यूजर इण्टरफेस कहलाता है
ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस (Graphical User Interface) - ऐसा इण्टरफेस जो यूजर को स्क्रीन पर उपस्थित ऑब्जेक्ट्स पर प्वॉइण्ट या क्लिक करके कमाण्ड्स के रूप में स्वीकार करता है ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस कहलाता हैl 
विण्डोस ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Operating System)

विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम पूर्णतया ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस (GUI) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। सर्वप्रथम जीरोक्स कम्पनी ने GUI पर आधारित Xerox star नामक कम्प्यूटर को विकसित किया था परन्तु GUI को लोकप्रिय बनाने में एप्पल कम्प्यूटर्स के Machine की अहम भूमिका रही है। 
Mac की इस सफलता से प्रभावित होकर माइक्रोसॉफ्ट कॉरपेरिशन ने विण्डोज को विकसित किया। वर्ष 1980 के दशक में विण्डोज सर्वाधिक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया था व इसे आईबीएम (IBM) कम्पनी द्वारा अधिकाधिक रूप से स्वीकृत एवं उपयोग किया गया था। आजकल लगभग सभी आईबीएम तथा इसके समतुल्य पर्सनल कम्प्यूटरों पर विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है। 
आजकल बाजार में Windows XP, Vista, 7 तथा 8 अत्यधिक प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। 

No comments:

Post a Comment

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent