Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

07 December 2018

WHAT IS DESKTOP ? WHAT IS ICONS || WHAT IS TASK BAR || WHAT IS START MENU || HOW TO Running on Application ?


डेस्कटॉप (Desktop) 

 
मॉनीटर पर आने वाली प्रारम्भिक स्क्रीन को डेस्कटॉप कहा जाता है, यह सभी प्रोग्रामों तथा उन पर पहुँचने के लिए आवश्यक निर्देशों की पृष्ठभूमि (Background) है, डेस्कटॉप या कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लींक करने वाले प्रतीक को कर्सर कहा जाता है। 
डेस्कटॉप के कुछ प्रमुख अवयव निम्नलिखित हैं-

1. आइकन (Icon)

आइकन एक छोटा-सा ग्राफिक इमेज होता है जो किसी भी प्रोग्राम के क्रियान्वयन का प्रतिनिधित्व करता है। जब हम माउस द्वारा इस आइकन पर क्लिक करते हैं, तो इससे सम्बन्धित प्रोग्राम क्रियान्वित (execute) हो जाता है। आइकनस का प्रयोग विण्डो वातावरण में होता है। इनके द्वारा प्रोग्राम, फाइल तथा फोल्डर को डेस्कटॉप पर दर्शाया जाता है तथा इनके नीचे प्रोग्राम, फाइल या फोल्डर का नाम लिखा होता है। ये आइकन प्रोग्राम के क्रियान्वयन के लिए शॉर्टकट (Shortcut) होते हैं। 
डेस्कटॉप पर कुछ महत्वपूर्ण आइकन (Important icon on desktop) निम्न हैं- 
(i) माई कम्प्यूटर (My Computer) - यह कम्प्यूटर में संगृहीत सभी सूचनाओं को प्रदर्शित करता है। इसमें हार्ड डिस्क के भागों, डॉक्यूमेण्ट फोल्डरों, रीमूवेबल डिस्क ड्राइव (जैसे- फ्लॉपी डिस्क, सी-डी, डी-वी-डी आदि), प्रिण्टर्स और दूसरे सिस्टम अनुप्रयोगों के आइकन होते हैं। इसी में सभी प्रोग्राम्स तथा सॉफ्टवेयर का बैकअप संगृहीत होता है। 
(ii) रिसाइकल बिन (Recycle bin) - जब हम किसी फाइल तथा फोल्डर को डिलीट करते हैं, तो वह रिसाइकल बिन में चला जाता है। रिसाइकल बिन से हम उन फाइलों या फोल्डरों को उनके सही स्थान पर वापस रिस्टोर (Restore) कर सकते हैं। परन्तु यदि रिसाइकल बिन को खाली कर दिया जाए, तो उन फाइलों या फोल्डरों को वापस रिस्टोर नहीं किया जा सकता।
(iii) माई नेटवर्क प्लेसेज (My Computer places) - इसके अंन्तर्गत नेटवर्क कनेक्शन दर्शाया जाता है।
(iv) माई डॉक्यूमेण्ट (My document) - यह कम्प्यूटर के हार्डड्राइव (Hard drive) में एक विशेष फोल्डर होता है, जिसका उपयोग उपयोगकर्ता अपने पर्सनल डॉक्यूमेण्ट, संगीत, चित्र आदि को स्टोर करने के लिए करता है। 

2. टास्क बार (Task bar)

  
टास्क बार, डेस्कटॉप के नीचे एक पतली पट्‌टी होती है, जिसके बाएँ छोर पर स्टार्ट बटन तथा दाएँ छोर पर घड़ी (Clock) रहती है। टास्क बार पर घड़ी की तरफ कुछ और छोटे-छोटे आइकन रहते हैं जिन्हें Quick Launch कहते हैं। 
टास्क बार के दाएँ छोर को नोटिफिकेशन एरिया (Notification area) भी कहते हैं। यह एरिया कई प्रोग्राम्स के आइकन, कम्प्यूटर सेटिंग, पेन ड्राइव, साउण्ड आदि के आइकन भी दर्शाता है। जब भी उपयोगकर्ता कोई विण्डो या प्रोग्राम खोलता है तो उस विण्डो या प्रोग्राम का एक बटन टास्क बार के मध्य भाग में आ जाता है। 

3. स्टार्ट मेन्यू (Start menu) 

START MENU


टास्क बार के बाएँ कोने पर स्टार्ट बटन होता है जिस पर क्लिक करके स्टार्ट मेन्यू खुलता है। इस मेन्यू में कई ऑप्शन होते हैं; जैसे-प्रोग्राम्स (Programs), फेवरिट (Favourites), डाक्यूमेंट्स (Documents), सेटिंग्स (Settings), सर्च (Search), हेल्प (Help), रन (Run), लॉग ऑफ (Log off) और  टर्न ऑफ (Turn off) या शट डाउन (Shut down) इत्यादि
(i) ऑल प्रोग्राम्स (All Programs) - यह कम्प्यूटर में इन्स्टॉल्ड (Installed) सभी प्रोग्रामों की सूची दिखाता है।
(ii) हेल्प तथा सपोर्ट (Help and Support) - यह विण्डो के लिए हेल्प और सपोर्ट उपलब्ध कराती है।
(iii)  माई डाक्यूमेंट (My Document)- यह हाल ही में खोले गए डॉक्यूमेण्ट् की सूची को दर्शाता है।
(iv) कण्ट्रोल पैनल (Control Panel) - एड/रिमूव प्रोग्राम्स, एड न्यू हार्डवेयर, मॉडम (Modem), प्रिण्टर, टॉस्कबार आदि की सैटिंग होती है।
(v) सर्च (Search) - विशेष फाइल तथा फोल्डर को सर्च करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(iv) लॉग ऑफ (Log off)- वर्तमान उपयोगकर्ता का सत्र (Session) समाप्त कर देता है, परन्तु नए उपयोगकर्ता के लॉग ऑन (Log on) करने के लिए कम्प्यूटर  को खुला छोड़ देता है।
(v) टर्न ऑफ (Turn off) - कम्प्यूटर को शट डाउन या रीस्टार्ट करने के लिए प्रयोग होता है। 

एप्लीकेशन को रन करना (Running on Application)

प्रोग्राम रन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है-
चरण 1: डेस्कटॉप पर स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिए। इससे स्टार्ट मेन्यू खुल जाएगा।
चरण 2स्टार्ट मेन्यू में All Program विकल्प पर माउस प्वॉइण्टर लाइए। ऐसा करते ही यूजर को दायीं ओर सभी प्रोग्रामों की सूची दिखाई पड़ेगी, इस सूची को प्रोग्राम मेन्यू कहा जाता है।
चरण 3: इस प्रोग्राम मेन्यू में से आप अपनी इच्छानुसार कोई भी एप्लीकेशन, डबल क्लिक करके रन कर सकते हैं। 

विण्डो की संरचना (Structure of a Window)

मॉनीटर पर प्रदर्शित होने वाले आयताकार भाग को विण्डो कहते हैं। विण्डो में कोई प्रोग्राम अपनी सूचनाएँ प्रदर्शित करता है। विण्डो के विभिन्न तत्वों का वर्णन निम्नलिखित है- 
विण्डो की संरचना 
टाइटल बार (Title Bar)
प्रत्येक विण्डो का एक विशेष नाम होता है, जो इस बार में दिखाया जाता है। विण्डो के सबसे ऊपरी भाग की पट्‌टी को ही टाइटल बार कहते हैं। 
कण्ट्रोल बटन (Control Button)
अधिकतर विण्डोज के टाइटल बार में दाएँ छोर पर तीन कण्ट्रोल बटन बने होते हैं, जिनके नाम क्रमश: न्यूनतम (Minimize), अधिकतम/रीस्टोर (Maximize/Restore) तथा बन्द (Close) बटन हैं। ये बटन प्राय: इसी क्रम में पाए जाते हैं। न्यूनतम बटन पर एक छोटी रेखा या डैश (-) छपा होता है। इस बटन को क्लिक करने से विण्डो अस्थायी रूप से बन्द होकर टास्क बार में एक बटन के रूप में बदल जाती है। आप इस बटन को क्लिक करके विण्डो को उसके पूर्व आकार में ला सकते हैं। अधिकतम बटन पर एक छोटा वर्ग (Square) छपा होता है। इस बटन को क्लिक करने से विण्डो पूरी स्क्रीन के बराबर हो जाती है और अधिकतम बटन रीस्टोर (Restore) बटन के रूप में बदल जाते हैं, जिस पर छोटे आयतों का एक जोड़ा छपा होता है। यदि आप रीस्टोर बटन को क्लिक करते हैं तो विण्डो अपने पुराने आकार में आ जाती है और वह बटन फिर से अधिकतम बटन बन जाता है। बन्द बटन पर एक क्रॉस (X) छपा रहता है। इस बटन को क्लिक करने से वह विण्डो बन्द हो जाती है। 

No comments:

Post a Comment

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent