What is the Hardware and software Requirements for Linux ?
लाइनक्स के लिए आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रिक्वायरमेंट्स
(Hardware and software Requirements for Linux)
हार्डवेयर रिक्वायरमेण्ट्रस (Hardware Requirements) Red Hat लाइनक्स को कम्प्यूटर पर इन्स्टॉल करने के लिए आवश्यक हार्डवेयर निम्नलिखित हैं- 
(i) X86 फार्म (प्रोसेसर)(ii) हार्ड डिस्क में कम-से-कम 2 GB का फ्री स्पेस होना चाहिए।(iii) RAM कम-से-कम 128 MB होनी चाहिए।(iv) लाइनक्स कम्पेटिबल साउण्ड कार्ड इन्स्टॉल होना चाहिए।(v) नेटवर्क कार्ड; जैसे- ISA, PCI या USB आदि इन्स्टॉल होने चाहिए।(vi) कम्प्यूटर में SSCI,IDE, Firewire आदि कण्ट्रोलर कार्ड्स इन्स्टॉल होने चाहिए।(vii) कीबोर्ड, माउस आदि इनपुट डिवाइस होनी चाहिए।
साफ्टवेयर रिक्वायरमेण्ट्स (Software Requirements)-
लाइनक्स को इन्स्टॉल करने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेर निम्नलिखित हैं-
(i) डिस्क का पार्टिशन करने के लिए एक डिस्क पार्टिशनिंग प्रोग्राम; जैसे – fdisk  या disk drvid होना चाहिए।
(ii) लाइनक्स सॉफ्टवेयर पैकेज 
लाइनक्स को इन्स्टॉल करना (Installation of Linux)
लाइनक्स को इन्स्टॉल करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण कीजिए- 
(i) इन्स्टॉलेशन डिस्क क्रिएट करना (Creating an installation disk)
लाइनक्स की इन्स्टॉलेशन डिस्क को क्रिएट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण किया जाता है-
चरण 1: Red hat CD- Rom को CD-Rom ड्राइव मे इन्सर्ट करके माउन्ट करते हैं।
चरण 2: फ्लॉपी डिस्क ड्राइव में एक Blank फ्लॉपी डिस्क को इन्सर्ट करते हैं।
चरण 3: कमाण्ड प्रॉम्प्ट पर #dd if = mnt/cdrom/images/booting of = /dev/fdo bs = 1440 लिख कर एन्टर दबाते हैं।
चरण 4: फ्लॉपी इन्स्टॉलेशन डिस्क द्वारा कम्प्यूटर को बूट (Boot) करते हैं।
या लाइनक्स इन्स्टॉलेशन CD – ROM से कम्प्यूटर को बूट करते हैं।
या DOS कमाण्ड लाइन से कम्प्यूटर को बूट करते हैं। 
या हार्ड डिस्क ड्राइव के किसी पार्टिशन में लाइनक्स का इन्स्टॉलेशन सॉफ्टवेर स्टोर करके इसका प्रयोग करते हैं।
या HTTP या FTP काम का प्रयोग करके कम्प्यूटर को बूट करते हैं। 
(ii) हार्ड डिस्क का विभाजन करना (Partitioning of hard disk) -
लाइनक्स सिस्टम के लिए हार्ड डिस्क को निम्नलिखित डायरेक्टरी मे विभाजित किया जा सकता है- 
(a) /swap डायरेक्टरी इसके लिए RAM को दोगुना स्पेस दिया जाता है।
(b) /root डायरेक्टरी इसके लिए पूरी डिस्क के एक हिस्से का 60% भाग दिया जाता है।
(c) /bin डायरेक्टरी इसके लिए पूरी डिस्क के एक हिस्से का 20% भाग दिया जाता है।
(d) /user डायरेक्टरी इसके लिए डिस्क के किसी हिस्से का बाकी बचा हुआ हिस्सा दिया जाता है। 
(iii) लाइनक्स का बूटिंग प्रोसेस (Booting process of LINUX)
लाइनक्स अपने बूटिंग प्रोसेस में निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करता है- 
चरण 1: कर्नेल को मेमोरी में लोड करता है।
चरण 2: CPU टाइपिंग टेस्ट को एक्जीक्यूट करता है।
चरण 3: CPU बूट टाइम कर्नेल आर्ग्यूमेण्ट्स को पार्स (Parse) करता है।
चरण 4: कर्नेल की मेमोरी तथा प्रोसेस हैण्डलिंग को सेट-अप करता है।
चरण 5: स्क्रीन को ओपन करता है।
चरण 6: सिस्टम की सभी कन्फीगर्ड डिवाइसेज को इनिशियलाइज करता है।
चरण 7: फाइल सिस्टम को सेट-अप (Set – up) और माउन्ट (Mount) करता है।
चरण 8: init नाम के प्रोसेस को एक्जीक्यूट करता है।
चरण 9: Login Prompt प्रदर्शित करता है। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 Hello Friends, My name is Deepak Kumar Gupta. I'm Web Designer and Android Developer. Currently I am Teaching at Padrauna Institute Of Technology  Padrauna
Hello Friends, My name is Deepak Kumar Gupta. I'm Web Designer and Android Developer. Currently I am Teaching at Padrauna Institute Of Technology  Padrauna 
No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....