Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

20 November 2018

How Many Type of Computer Network in Hindi (जानिए कंप्यूटर नेटवर्क के कितने प्रकार है )

How Many Type of  Computer Network in hindi 


दोस्तों आज के टुटोरिअल में  आपको बताएँगे की कंप्यूटर  नेटवर्क क्या \होता है तो चलिए हम आपको बाबते है की कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते है ?


कम्प्यूटर नेटवर्क के प्रकार (Types of Computer Network)
नेटवर्कों को उनके कम्प्यूटरों की भौगोलिक स्थिति के अनुसार मुख्यत: तीन से 
भागों  में बाँटा जाता है-

What is Local Area Network ?

1. लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)

ऐसे नेटवर्कों में  सभी कम्प्यूटर एक सीमित क्षेत्र में स्थित होते हैं। यह क्षेत्र लगभग एक किलोमीटर की सीमा में होता है , जैसे - कोई बड़ी बिल्डिंग या उनका एक समूह। लोकल एरिया नेटवर्क में जोड़े गए उपकरणों की संख्या अलग अलग हो सकती है इन उपकरणों को किसी संचार केबल (CABLE) के द्वारा जोड़ा जाता हैl लोकल एरिया नेटवर्क के द्वारा कोई संगठन अपने कम्प्यूटरों, टर्मिनलों, कार्यस्थलों तथा लोकल एरिया तथा अन्य बाहरी उपकरणों को एक दक्ष (Efficient) तथा किफायती (Cost effective) विधि से जोड़ सकता हैं, . ताकि वे आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें तथा सबको सभी साधनों का लाभ मिल सके। आपको हम लोकल एरिया नेटवर्क का डायग्राम  दिखाते है 

What is LAN Area Network
What is LAN Area Network

What is Metropolitan Area Network - MAN ?

2. मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network - MAN)
जब बहुत सारे लोकल एरिया नेटवर्क अर्थात् लैन किसी नगर या शहर के अन्दर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं तो इस प्रकार के नेटवर्क को मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहा जाता है। इसे संक्षेप में मैन भी कहते हैं, जिसकी गति 10-100 Mbits/sec होती है। ये काफी महँगे नेटवर्क होते हैं जो फाइबर-ऑप्टिक केबल से जुड़े होते हैं। ये टेलीफोन या केबल ऑपरेटर और माइक्रोवेव लिंक द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
""एक मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (मैन) एक नेटवर्क है जो भौगोलिक क्षेत्र या कंप्यूटर के साथ उपयोगकर्ताओं को एक बड़े स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (लैन) द्वारा कवर किया गया है, लेकिन व्यापक क्षेत्र नेटवर्क (डब्ल्यूएएन) द्वारा कवर क्षेत्र से छोटा है। ""


What is Wide Area Network –WAN ?


3. वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network –WAN)
WIDE AREA NETWORK से जुड़े हुए कम्प्यूटर तथा उपकरण एक-दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी स्थित हो सकते हैं। इनका कार्यक्षेत्र कई महाद्वीपों तक फैला हो सकता है। यह एक बड़े आकार का डेटा नेटवर्क होता है। इसमें डेटा के संचरण की दर लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में कम होती है। अधिक दूरी के कारण प्राय: इनमें संचार उपग्रहों (Communication satellites) का प्रयोग सन्देश आगे भेजने वाले स्टेशनों की तरह किया जाता है।
माइक्रोवेव नेटवर्क दो रिले टावरों के बीच आवाज या डेटा को रेडियो तरंगों के रूप में भेजते हैं। प्रत्येक टावर उस सन्देश को प्राप्त करके उत्तेजित (amplify) करता है और फिर आगे भेज देता है। 
 वे आजकल के वित्तीय जगत् (शेयर मार्केटबैंकवित्तीय संस्थाओं आदि) के लिए अनिवार्य हो गए हैं। विश्वव्यापी डेटा कम्युनिकेशन नेटवर्क का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

"एक विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क एक दूरसंचार नेटवर्क या कंप्यूटर नेटवर्क है जो एक बड़ी भौगोलिक दूरी / स्थान पर फैला हुआ है। वाइड एरिया नेटवर्क अक्सर लीज्ड दूरसंचार सर्किट के साथ स्थापित किए जाते हैं।""



No comments:

Post a Comment

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent