In E-mail / G-mail What is CC ?
जब हम किसी को जीमेल के माध्यम से मैसेज भेजते हैं तब सबसे पहले हमें Compose बटन पर करना होता है
compose बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इनफार्मेशन भरना होता है
सबसे पहले आपको "To " के अंदर आपको उस ब्यक्ति / संस्था का ईमेल अड्रेस डालना होता है
Example- abcd@gmail.com
"To" वाले लाइन के अंदर आपको CC और Bcc लिखा हुआ मिलेगा जिसमें CC का मतलब होता है (Carbon Copy)कार्बन कॉपी और BCC का मतलब होता है (Blind Carbon Copy) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
Cc (कार्बन कॉपी): इस फीचर के द्वारा ई-मेल की कॉपी अर्थात् कार्बन की कॉपी को अन्य रेसीपिएन्ट को भेजा जाता है तथा To: रेसीपिएन्ट को यह सूचना दे दी जाती है कि इस ई-मेल की कॉपी अन्य किन-किन व्यक्तियों को भेज दी गयी है।
Bcc (ब्लाइन्ट कार्बन कॉपी): इस फीचर में To तथा Cc रेसीपिएन्ट को यह नहीं पता हो ताकि Bcc किन-किन को भेजी गयी है। ई-मेल में Cc तथा Bcc दोनों विकल्पों का प्रयोग वैकल्पिक होता है।
RECENT POSTS-




No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....