What is email addressing ?
![]() |
What is email addressing ? |
What is email addressing ?
![]() |
What is E-mail addressing ? |
ई-मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए यूजर के पास ई-मेल एड्रेस का होना अत्यंत आवश्यक है। ई-मेल एड्रेस किसी ई-मेल सर्वर पर ऐसा स्थान है, जहा ई-मेल स्टोर की जाती है। इस स्थान को 'मेलबॉक्स ' भी कहा जाता है।
जब यूजर किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) कम्पनी से इंटरनेट कनेक्शन खरीदता है ,तो वह सामान्यतया यूजर के लिए एक मेलबॉक्स भी बना देता है और उस मेलबॉक्स का एड्रेस यूजर को दे देता है जिसे ईमेल एड्रेस कहा जाता है। ईमेल एड्रेस समान्यतः निम्न रूप का होता है
Username@hostname
यहाँ 'username ' मेल बॉक्स का नाम होता है यह सामान्यतः यूजर के सरनेम के सामान होता है जिसके द्वारा यूजर अपने कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ता है।
'hostname 'Or Domain Name ' मेल सर्वर का नाम होता है। उदाहरण के लिए ,यदि यूजर नेम बीएसएनल से इंटरनेट कनेक्शन लिया है ,तो ईमेल एड्रेस इस प्रकार का हो सकता है ' v-kumar@sancharnet.in' कुछ वेब पोर्टल कुछ शुल्क लेकर मेलबॉक्स की सुविधा देते है जबकि कुछ वेब पोर्टल मुफ्त में मेलबॉक्स बनाने की सुविधा प्रदान करते है।
इनमे से किसी भी वेब पोर्टल में मेलबॉक्स बनाने के लिए यूजर को अपने बारे में सूचनाय देते हुए एक ऑनलइन फॉर्म भरना पड़ता है और अपने यूजरनेम तथा पासवर्ड की पसंद भी बतानी होती है।
विवरण स्वीकृत होने पर वेब पोर्टल यूजर को वही यूजर नेम तथा पासवर्ड आवण्टित कर देता है और यूजर का मेलबॉक्स अपने मेल सर्वर पर बना देता है।
यूजर जो भी ईमेल प्राप्त करता है ,वह मेलबॉक्स में स्टोर कर दी जाती है ,भले ही यूजर उसके प्राप्ति के समय इंटरनेट से जुड़ा हो या नहीं। यूजर उस वेब पोर्टल के होम पेज पर जाकर और अपने यूजरनेम व् पासवर्ड द्वारा साइन (Sign in) करके अपने मेलबॉक्स को कभी भी खोल सकते है।
RECENT POSTS-
RECENT POSTS-




No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....