Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

20 March 2019

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI


CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI



Q 1. सॉफ्टवेयर इनपुट पर आधारित कार्यों को करने के लिए हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हैं ।
(A) सही
(B) गलत

Q 2. "
आर्टिफिशियल इण्टेंलिजेन्स" वह क्षेत्र है जिसमें कम्प्यूटरों को मानव के समान चिन्तन करने योग्य बनाया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 3. आपको एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का आरम्भ करने हेतु _____ का अनुदेश चाहिए।
(A) मेमोरी
(B) प्रयोक्ता
(C) ऑपरेटिंग प्रणाली
(D) प्रोसेसर

Q 4.   3.5 इंच वाली फ्लॉपी डिस्क की क्षमता कितनी होती है?
(A) 1.45 MB
(B) 1.40 MB
(C) 1.44 MB
(D) 1.40 MB

Q 5. सीपीयू (CPU) की कंट्रोल यूनिट का क्या कार्य होता है?
(A) प्रोग्राम में दिए गए निर्देशों को डिकोड करना।
(B) डेटा को प्राइमरी स्टोरेज में स्थानान्तरित (transfer) करना।
(C) लॉजिकल ऑपरेशन्स परफार्म करना।
(D) प्रोग्राम में दिए गए निर्देशों को स्टोर करना।

Q 6. आईबीएम - 360 सीरीज किस पीढ़ी के कंप्यूटर थे?
(A) चौथी पीढ़ी
(B) तीसरी पीढ़ी
(C) पहली पीढ़ी
(D) पांचवी पीढ़ी


Q 7. कम्प्यूटर की सुरक्षा में सेंध अथवा चूक हमेशा अचानक रूप से होती है जबकि अन्य सुनियोजित ढंग से होती है।
(A) सही
(B) गलत

Q 8. MICR का प्रयोग निम्न मे से किस कार्य को करने में होता है?
(A) बार कोड को रीड करने मे
(B) कम्प्यूटर गेम्स खेलने मे
(C) MCQ पेपर के करेक्शन मे
(D) चैक/क्रेडिट कार्ड को रीड करने में

Q 9. पेन ड्राइव एक प्रकार की फ्लैश मेमोरी डेटा स्टोरेज युक्तिहै जो यूएसबी (USB) कनेक्टर के द्वारा कम्प्यूटर से कनेक्ट होती है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 10.  कम्प्यूटर डेटा एकत्रित करते हैं इसका अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं को डेटा ________ करने देते हैं।
(A) प्रेजेण्ट
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) स्टोर

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Q 11. आपके कम्प्यूटर में प्रत्येक चीज आपके हार्डडिस्क पर स्थित फाइल्स से ही बनी होती है।
(A) सही
(B) गलत
Q 12. कम्प्यूटर की दुनिया में कोई भी असंवैधानिक काम कम्प्यूटर क्राइमकी श्रेणी में आता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 13.एण्टी वायरस सॉफ्टवेयर एक प्रकार का स्क्रीन सेवर होता है।
 (A) सत्य
(B) असत्य

Q 14. बारकोड्‌स को "ऑप्टिकल मार्क रीडर" की सहायता से पढ़ा जा सकता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 15. ऑपरेटिंग सिस्टम का अन्य नाम है।
(A) लैंग्वेज मैनेजर
(B) प्रिन्टिंग मैनेजर
(C) कम्प्यूटर मैनेजर
(D) रिसोर्स मैनेजर

Q 16. प्रोसिजर मोड में दी जाने वाली कमांड TO होती है जिसके बाद प्रोसिजर का नाम आता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 17. पुल डाउन मेनू में फेडिड (डिम हुई) कमांड का क्या महत्व है?
(A) यदि कमांड को सिलेक्ट किया जाए तो डायलॉग बॉक्स सामने आता है
(B) इस कमांड विशेष के लिए कोई समकक्ष की-स्ट्रोक नहीं है
(C) कमांड वर्तमान में एक्सेसिबल नहीं है
(D) यदि कमांड को सिलेक्ट किया जाए तो हेल्प विंडो सामने आती है

Q 18. कंप्यूटर का प्रयोग करने के लिए आपको ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 19. विंडो के पहले बार को क्या कहा जाता है?
(A) आइकन बार
(B) टूलबार
(C) टाइटल बार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 20. यदि कम्प्यूटर में माउस लगा हुआ है और उसमें Window 98 Install है तो डेटाबेस मैनेजमेंट के लिए हम किसका प्रयोग करेंगे।
(A) Access
(B) Mouse
(C) C.P.U.
(D) U.P.S.

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Q 21. ऐक्सेसरीज़उन अतिरिक्त प्रोग्रामों को कहते हैं जो विंडोज के साथ होते हैं।
(A) सही
(B) गलत

Q 22. मल्टीप्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में कार्यों का समूह प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 23. विंडोज मे डिस्क ड्राइव A: से डिलीट की गई फाइल किस में जाती है?
(A) रीसाइकिलबिन
(B) माई कम्प्यूटर
(C) विंडोज एक्सप्लोलर
(D) स्थाई रूप से डिलीटेड

Q 24. डेस्कटॉप पर मौजूद आइकॉन किसी प्रोग्राम या विंडो 7 के फीचर को रिप्रजेंट नहीं करता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 25. निम्न में से कौन आपको सिस्टम की सैटिंग्स को देखने तथा बदलने की सुविधा प्रदान करता है।
(A) माई कम्प्यूटर
(B) विण्डोज एक्सप्लोरर
(C) कण्ट्रोल पैनल
(D) रिसाइकल बिन

Q 26. लाइनक्स में DOS का कौन-सा फीचर उपलब्ध है?
(A) GUI
(B) CLI
(C) मल्टीमीडिया
(D) ये सभी

Q 27. विंडोज GUI (जी०यु०आई०) पर निर्भर है।
(A) सही
(B) गलत

Q 28. कम्प्यूटर को _______ बताता है, कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए?
(A) यूटिलिटी
(B) नेटवर्क
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एप्लीकेशन प्रोग्राम

Q 29. DOS हार्ड डिस्क या फ्लॉपी डिस्क में रहता है। जहाँ से यह कम्प्यूटर की मेन मेमोरी में लोड किया जाता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 30. जब आप कम्प्यूटर को ऑन करते हैं, बूट रूटीन यह टेस्ट करताहै-
(A) डिस्क ड्राइव टेस्ट
(B) मेमोरी टेस्ट
(C) RAM टेस्ट
(D) पावर ऑन सेल्फ टेस्ट

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Q 31. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर शब्द, पेपर या अन्य बेसिक डॉक्यूमेंट को बनाने में प्रयुक्त होता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 32. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए "चेंज केस" बटन क्लिक कर फिर ____ क्लिक करें।
(A) अपर आल
(B) लॉक अपर
(C) लार्ज साइज
(D) अपर केस

Q 33. वर्ड में किसी डॉक्यूमेन्ट में किसी खास शब्द या वाक्यांश को सबसे जल्दी और सरल तरीके से ढूँढता हो, तो ____ कमाण्ड का प्रयोग करना चाहिए।
(A) लुकअप
(B) फाइन्ड
(C) रिप्लेस
(D) सर्च

Q 34. फाइल कम्प्रेशन यूटीलिटी का प्रयोग फाइल का साइज बढ़ाने में होता है ।
(A) सही
(B) गलत

Q 35. पैराग्राफ कमाण्ड के अन्तर्गत बुलेट नम्बरिंग लिस्ट के साथ-साथ एलाइनमेंट एंव लाइन स्पेसिंग भी होती है, इसका प्रयोग आप अपने किस काम में ले सकते हैं?
(A) घरेलू कार्य में
(B) बाहरी कार्यो में
(C) डाक्यूमेन्ट में
(D) इसमें से कोई नहीं

Q 36. वर्ड डाक्यूमेंट पाँच प्रकार के व्यू प्रदर्शित करता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 37. फोंट (font) किसे कहते हैं?
(A) कम्प्यूटर का एक पुर्जा
(B) कम्प्यूटर का प्रिंटर
(C) कम्प्यूटर की एक भाषा
(D) कम्प्यूटर के अक्षर/अंकों का आकार


Q 38.
बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, शैडो का प्रयोग करके टेक्स्ट के स्टाइल को नहीं बदला जा सकता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 39. File मेनू खोलने का आसान तरीका है:
(A) Ctrl + F
(B) Shift + F
(C) Alt + F
(D) Tab + F

Q 40. निम्न में से कौन- सा व्यू केवल टैक्स्ट डिस्प्ले करता है?
(A) स्लाइड सॉर्टर व्यू
(B) स्लाइड शो
(C) आउटलाइन व्यू
(D) नोट्‌स पेज व्यू

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Q 41. प्रिण्ट व्यू में आप यह देख सकेंगे कि प्रिण्ट होने पर पेज कैसा दिखेगा।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 42.
एम एस-वर्ड में किसी डाक्यूमेण्ट को बन्द करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन से किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है?
(A) New
(B) Open
(C) Rename
(D) Close

 43. टैक्सट को ______ बनाने के लिए B पर क्लिक करते हैं।
(A) इटैलिक्स
(B) अन्डरलाइन्ड
(C) व दोनों
(D) बोल्ड

Q 44. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के फीचर्स के द्वारा डाक्यूमेंट में आसानी से बॉर्डर, शेड्स, टेबल, ग्राफिक्स, पिक्चर और वेब एड्रेस शामिल नहीं किए जा सकते।
(A) सही
(B) गलत

Q 45.
टेक्स्ट को समाचार पत्र के स्वरूप में प्रदर्शित करने के लिए क्या प्रयोग करना पड़ेगा?
(A) Rows
(B) Columns
(C) Tab
(D) Tables

Q 46. टेक्स्ट की लाइन के आरम्भ में जाने के लिए _________ की प्रेस कीजिए।
(A) एंटर
(B) होम
(C) A
(D) पेज-अप

Q 47. सर्च इंजन के निर्माण का कार्य वर्ष 1992 में आरम्भ हुआ था।
(A) सत्य
(B) असत्य

 48. "पॉप-अप-एड" एक छोटा-सा विज्ञापन होता है जो करेंट विन्डो पर कोने में अलग से ब्राउसर विन्डो ओपन कर या सबसे ऊपर डिस्प्ले होकर वेब ब्राउसिंग को डिस्टर्ब नहीं करता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 49.
वेब आधारित ऐप्लीकेशनों में आइकॉनिक मेन्यू का प्रयोग बेहद लोकप्रिय होता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 50. वेबसाइट के मेन पेज को ________ कहते हैं।
(A) होम पेज
(B) ब्राउजर पेज
(C) सर्च पेज
(D) बुकमार्क

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI


Q 51. अधिकतर ब्राउजरों में एक न्यूजरीडर नाम का प्रोग्राम होता है। इसे आर्टिकलकहा जाता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 52. वेब एक्सेस करने के लिए आप कौन-सा टेलीकम्यूनिकेशन हार्डवेयर का उपयोग करेंगे-
(A) ब्राउजर
(B) मोडेम
(C) एफ. टी.पी. प्रोटोकॉल
(D) आई. आर. सी

Q 53. कम्प्यूटर को वायरस के हमले से बचाने के लिए एंटी वायरसनामक सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 54. सर्च कम्पैनियन -
(A) अपनी सर्च को फोल्डरों के विनिर्दिष्ट सेट तक सीमित कर सकता है
(B) विनिर्दिष्ट फ्रेज वाली सभी फाइलों को लोकेट और इसकी सर्च को फोल्डरों के विनिर्दिष्ट सेट तक सीमित नहीं कर सकता है
(C) विनिर्दिष्ट फ्रेंज वाली सभी फाइलों को लोकेट कर सकता है
(D) विनिर्दिष्ट फ्रेज वाली सभी फाइलों को लोकेट कर सकता है और अपनी सर्च को फोल्डरों के विनिर्दिष्ट सेट तक सीमित कर सकता है

Q 55. इण्टरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एक ही है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 56. यदि आप एक ब्राडकास्ट क्रिएट करना चाहते हैं जिसे इंटरनेट से डाउनलोड किया जा सके तो आप क्या क्रिएट करेंगे?
(A) आई ब्रॉडकास्ट
(B) ई शो
(C) पॉड कास्ट
(D) आई कॉस्ट

Q 57. एड्रेस बार में किसी वेबसाइट का URL अंकित किया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 58. "
माइक्रोसॉफ्ट इण्टरनेट एक्सप्लोरर" को पूरी दुनिया में प्रयोग किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्ष 1995 मे इसे माइक्रोसॉफ्ट के विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्पोटिव पैकेज के रूप में डेवलप किया गया था।
(A) सही
(B) गलत

Q 59. इनमें से किसका प्रयोग प्रजेंटेसन को जल्दी से तैयार करने में किया जाता है।
(A) ऑटोकंटेट विजार्ड
(B) डिजाइन टेम्पलेट्‌स
(C) सैंपल प्रजेंटेसन
(D) ब्लैंकप्रजेंटेसन

Q 60. पावरप्वॉइन्ट एक स्प्रैडशीट सॉफ्टवेयर है।
(A) सत्य
(B) असत्य


CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI


Q 61. स्लाइड शो व्यू में पिछली स्लाइड पर जाने के लिए कौन-सा बटन दबाया जाता है?
(A) एण्टर key
(B) पेज अप key
(C) स्पेस बार
(D) कुंजी

Q 62. होम टैब में छ: ग्रुप क्लिक बोर्ड, स्लाइड, फॉन्ट, पैराग्राफ, ड्राइंग एवं एडिटिंग होते हैं।
(A) सही
(B) गलत
Q 63. आउटलाइन व्यू, स्लाइड व्यू तथा स्लाइड शो, स्लाइड के एक सेट को देखने के अलग-अलग तरीके हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 64. आधुनिक फिल्मों में एनिमेशन इफैक्ट अधिकतर प्रोग्राम द्वारा बनाए जाते हैं।
(A) सही
(B) गलत

Q 65.
ई-मेल द्वारा आई अटैच फाइल पर वायरस ना होने का विश्वास तभी किया जा सकता है जब यह किसी ट्रस्टेड सोर्ससे आई हो।
(A) सही
(B) गलत

Q 66. ई-मेल को भेजने या प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम ______ करते हैं।
(A) चैटिंग
(B) लॉग इन
(C) साइन आउट
(D) कस्टमरकेयर पर बात

Q 67. जब कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए इंटरनेट पर दो लोगों के बीच रीयल-टाइम, टेलीफोन कॉल की जाती है तो उसे _____ कहते हैं ।
(A) ईमेल
(B) इंटरनेट टेलिफोनी
(C) इन्स्टैंट मैसेज
(D) चैट सेशन

Q 68."याहू मेल" में मेल अटैचमेण्ट की सुविधा उपलब्ध नही है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 69. manesh2013@yahoo.co.in ई-मेल एड्रेस में यूजर नेम क्या है?
(A) manesh2013
(B) yahoo.co.in
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 70. यदि नेटवर्क अतिरिक्त प्रयोक्ताओं को आसानी से जोड़ ले तो इसका आशय है कि नेटवर्क ____ है-
(A) डेडिकेटेड
(B) सिक्योर
(C) डिसेंट्रलाइज्ड
(D) स्केलेबल

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Q 71. 1 से 10 किलोमीटर की रेंज को कवर करने के लिए MAN का प्रयोग किया जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 72. पूरे विश्व में बहुत से कम्प्यूटरों को जोड़ने वाला नेटवर्क-
(A) आर्पनेट
(B) इंट्रानेट
(C) नेटवर्क
(D) इंटरनेट

Q 73. इण्टरनेट ग्रुप्स का पूरा संग्रह ‘usenet’ के नाम से नहीं जाना जाता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 74.
टिपिकल नेटवर्क में ______ सबसे महत्वपूर्ण/शक्तिशाली कम्प्यूटर है।
(A) नेटवर्क सर्वर
(B) नेटवर्क स्टेशन
(C) डेस्कटॉप
(D) नेटवर्क स्विच

Q 75. सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक और माईस्पेस का प्रयोग ज्यादातर हर तरह के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए होता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 76. कम्प्यूटर नेटवर्क में नेटवर्क की भौतिक सीमा को "फायरवॉल" कहते हैं।
(A) सही
(B) गलत

Q 77. "ईथरनेट" एक नेटवर्क के जरिए सूचनाएँ ट्रांसफर करने का सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक खर्चीला साधन है।
(A) सही
(B) गलत

Q 78. निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन- सा है?
(A) इण्टरनेट
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) पावर कार्ड
(D) डेटा

Q 79. क्लाइण्ट, नेटवर्क पर सर्वर से जुड़ा एक कम्प्यूटर है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 80. डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिखा जाता है, इसके लिए कौन-सी बस प्रयुक्त होती है?
(A) कन्ट्रोल बस
(B) एड्रेस बस
(C) डाटा बस
(D) एयर बस

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Q 81. एक्सेल में कई गैर आसन्न (Non – Adjecent) रेंज को सिलेक्ट किया जा सकता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 82. Excel को लोड करने पर क्या दिखाई पड़ता है?
(A) पिक्चर
(B) गेम
(C) वर्कशीट
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 83.
निम्न में से क्या एक्सेल का बिल्ट-इन- फंक्शन नही है?
(A) TOTAL
(B) SUM
(C) AVERAGE
(D) MAX

Q 84. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में वर्कशीट्स केडॉक्यूमेण्ट को ________ कहते हैं।
(A) वर्कबुक
(B) कॉलम
(C) सैल
(D) फॉर्मूला

Q 85. कॉलमों तथा पंक्तियों के संग्रह को टेबल (Table) कहा जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 86. निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर अकाउन्टेन्ट की वर्कशीट के समान होता है?
(A) स्प्रैडशीट
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) ग्राफिक्स
(D) डेटाबेस

Q 87. EXCEL (एक्सेल) की पॉवर डाटा आइटम्स को स्टोर नही करती है।
(A) सही
(B) गलत

Q 88. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल एड्रेस से रिफर किया जाता है जो ____ है।
(A) सेल का रोलेबल
(B) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
(C) सेल का रोऔर कॉलमलेबल
(D) सेल का कॉलम लेबल

Q 89. वर्कशीट की सेलों में डिफॉल्ट टेक्स्ट प्रविष्टियाँ राइट एलाइन्ड होती हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 90. क्लिप आर्ट इनमें से किसका टूल है?
(A) MS Word
(B)MS Access
(C) MS Excel
(D) MS Power Point

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Q 91. शिक्षा के लिए लागत हर साल बढ़ रही है, और आपको अपने परिवार के सदस्य को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है
(A) जमा पूंजी
(B) व्यय
(C) Lottary
(D) सेंध

Q 92. ऋण का डिफॉल्टर मतलब है
(A) ऋण किस्तों का भुगतान नहीं कर रहा है
(B) बदनाम
(C) अवैध गतिविधियां
(D) इनमें से कोई भी नहीं


Q 93. विभेद्रीकृत ब्याज दर योजना (Differential Rate of Interest Scheme) के अन्तर्गत किसी व्यक्ति को मिलने वाले ऋण की सीमा होती है:
(A) रु. 12000 हजार
(B) रु. 15 हजार
(C) रु. 25 हजार
(D) रु. 40 हजार

Q 94. कौशल विकास योजना कब शुरू की गई थी?
(A) 2012
(B) 2010
(C) 2015
(D) 2016

Q 95. पीएमएसबीवाई के तहत, आकस्मिक मौत का दावा निम्न के लिए उपलब्ध है:
(A) रुपये 1 लाख
(B) रुपये 2 लाख
(C) रुपये 3 लाख
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Q 96. प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) क्या है?
(A) जीवन बीमा 2 लाख रुपये तक कवर करता है
(B) दुर्घटना बीमा कवर
(C) दोनों (a) और (b)
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Q 97. Cash Credit की अधिकतम अवधि होती है:
(A) 6 माह
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष

Q 98. Basel-111 मानक के अनुसार बैंकों को अपनी जोखिम पूँजी (Risk weighted assets) कम-से-कम 87 रखनी है:
(A) 7%
(B) 8%
(C) 9%
(D) 10%

Q 99.  इंटरनेट बैंकिंग का मतलब है
(A) इंटरनेट के माध्यम से खाते का संचालन
(B) इंटरनेट के माध्यम से खाते खोलना
(C) दोनों (a) और (b)
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Q 100.  FCNR A/c किस मुद्रा (Currency) में खोला जाता है?
(A) सिर्फ डॉलर में
(B) सिर्फ पाँण्ड्स में
(C) सिर्फ रुपए में
(D) परिवर्तनशील विदेशी मुद्रा में

CCC ONLINE TEST ,CCC ONLINE TEST PAPER / NIELIT CCC ONLINE EXAM | CCC ONLINE TEST IN HINDI

Recent Posts



No comments:

Post a Comment

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent