Latest Vacancy:
Integral Coach Factory Apprentices Online Form 2023 MHA IB Junior Intelligence Officer Online Form 2023 NTA UGC NET Correction Form 2023 JSSC Excise Constable Online Form 2023 Delhi DDA Various Post Online Form 2023 Army 10+2 TES 50 Online Form 2023 Chandigarh Police Constable Online Form 2023| TET Online Test| IBPS RRB 2020 Notification date | IBPS RRB 2020 Notification, IBPS RRB Exam 2020 [Notification Released]✔✔| CCC Online Test|

18 March 2019

CCC ONLINE TEST IN HINDI / CCC ONLINE MOCK TEST


CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 


CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 


Q 1. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयुक्त की जाती है, कौन है?
(A) माउस
(B) ट्रैकबॉल
(C) की-बोर्ड
(D) बार कोड रीडर

Q 2. इनमें से कौन माउस पॉइंटर को एक मैग्नीफाइंग ग्लास (डॉक्यूमेंट की जाँच के लिए) और एक नार्मल पॉइंटर (डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए) के बीच टाँगल करता है?
(A) प्रिंट
(B) जूम
(C) मैग्नीफायर
(D) कंट्रोल

Q 3. डाटा को लॉजिकल क्रम में व्यवस्थित करने को कहते हैं-
(A) रिप्रोड्‌यूसिंग
(B) सर्चिंग
(C) सॉर्टिंग
(D) क्लासिफाइंग

Q 4. CDs का आकार कैसा होता है?
(A) वर्गाकार
(B) आयताकार
(C) गोलाकार
(D) षट्‌कोणीय

Q 5. CRT, MICR का एक भाग है।
(A) सत्य
(B)असत्य

Q 6. कैरेक्टरों का आकार प्वाइन्टों में मापा जाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 7. _______ में लिखे गए प्रोग्राम को ट्रांसलेट करने के लिए कम्पाइलर का प्रयोग होता है।
(A) उच्च स्तरीय लैंग्वेज
(B) एसेम्बली लैंग्वेज
(C) मशीन लैंग्वेज
(D) निम्नस्तरीय लैंग्वेज

Q 8. '______ टर्मिनल्स (जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे) प्राय: कॉम्प्लैक्स इन्वेन्टरी तथा विक्रय कम्प्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं।' वाक्य के रिक्त स्थान के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) डाटा
(B) सेल्स
(C) क्वेरी
(D) प्वाइंट ऑफ सेल (POS)

Q 9. कम्प्यूटर प्रिंटेड रिपोर्ट के मल्टी पेज में सॉफ्टकॉपी टर्म प्रयुक्त होती है।
(A) सही
(B) गलत


Q 10. सॉफ्ट कॉपी, कंप्यूटर पर उपलब्ध बहु पृष्ठों को कहा जाता है।
(A) सही
(B) गलत



CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

Q 11. टर्टल 360 डिग्री पर भी घूमता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 12. कम्प्यूटर कौन-सी लैंग्वेज समझता और क्रियान्वित करता है?
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) मशीन लैंग्वेज
(C) हाई लेवल लैंग्वेज
(D) लो लेवल लैंग्वेज

Q 13. पहली पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर इनमें से कौन से नहीं हैं?
(A) एनिएक
(B)  एडसेक
(C) यूनिवेक
(D) इनमें से कोई नहीं।

Q 14. LAN से जुड़े कम्प्यूटर-
(A) ऑनलाइन काम कर सकते हैं
(B) ई-मेल कर सकते हैं
(C) तेज चलते हैं
(D) इनमें से सभी

Q 15. बैच प्रोसेसिंग एक चक्र के रूप में होती है।
(A) सही
(B) गलत

Q 16. डेस्कटॉप पर एक एप्लीकेशन को शार्टकट से खोलने के लिए
(A) शार्टकट पर डबल क्लिक करें।
(B) राइट क्लिक करके “open” विकल्प चुनें।
(C) आइकन सिलेक्ट करके एन्टर दबाएँ।
(D) उपरोक्त सभी।

Q 17.Recycle Bin क्या है?
(A)कचरे का डब्बा
(B)फाइल सेव करने की जगह
(C)डिलीट की गई फाईल्स रखने की जगह
(D)एन्टीवायरस फाईलों की जगह


 Q 18.विण्डो का आकार यूजर अपनी इच्छानुसार कम या ज्यादा कर सकता है।
(A)सत्य
(B)असत्य

Q 19.कम्प्यूटर संसाधनों में प्रबंधन से संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को _______ कहा जाता है।
(A)सिस्टम प्रोग्राम
(B)ऑपरेटिंग सिस्टम
(C)एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(D)यूटिलिटी प्रोग्राम्स

Q 20.शॉर्टकट आयकन के संदर्भ में इनमें से कौन-सा स्टेटमेंट गलत है?
(A)शार्टकट्स को ड्रैगिंग एंड ड्रॉपिंग द्वारा बनाया जा सकता है
(B)शॉर्टकट्‌स को ड्रैगिंग एंड पेस्ट तरीके से बनाया जा सकता है
(C)शॉर्टकट्‌स को शार्टकट विजार्ड द्वारा बनाया जा सकता है
(D)इसमें से कोई नहीं



CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

Q 21.Dos के सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाले वर्जन PC-Dos MS-Dos है।
(A)सही
(B)गलत
Q 22. MS-DOS एक CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 23.उपग्रहों के संचालन में प्राय: किस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है।
(A)रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
(B)सिंगल टास्किंग ऑपेरटिंग सिस्टम
(C)बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(D)मल्टी-प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

Q 24.डेस्कटॉप विंडो 7 का वर्किंग एरिया है।
(A)सही
(B)गलत

Q 25.CUI का पूरा नाम है।
(A)Common User Interface
(B)Casual User Interface
(C)Command User Interface
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं

Q 26.Ctrl + Z यह पिछले कमांड या एक्शन को अनडू या उल्टा नही करता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 27.आप अपनी पर्सनल फाइल/फोल्डर रख सकते हैं-
(A) मार्क फाइल्स
(B) माई फोल्डर
(C) माई डॉक्यूमेन्ट्स
(D) माई टेक्स्ट
Q 28.प्रोसिज़र को समाप्त करने के लिए CH कमांड को टाइप करके OK का बटन नही दबाना चाहिए।
(A) सही
(B) गलत

Q 29. विंडोज़ के एकदम दाएं कोने पर क्या होता है?
(A) स्टेटस बार
(B) स्क्रोल बार
(C) रूलर
(D) वर्क स्पेस

Q 30. बोर्न, कोर्न तथा सी-शैल लाइनक्स में प्रयुक्त होने वाले कमाण्ड लाइन इण्टरफेस हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य



CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

Q 31. MS-Word में हेडर और फुटर में ग्राफिक्स नहीं लगाई जा सकती।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 32.किसी शब्द को हाइलाइट करने के लिए आप क्या करोगे?
(A) माउस एक बार क्लिक करते
(B) माउस को रोल करके क्लिक करते हैं
(C माउस को इर्द-गिर्द रोल करते हैं
(D) बटन डाउन होल्ड करते हुए माउस ड्रैग करते हैं

Q 33.वर्ड शुरू करने से पूर्व विंडोज का चलते रहना आवश्यक नहीं है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 34.एक सामान्य कीबोर्ड में कितने कण्ट्रोल बटन्स होते हैं?
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 3

Q 35.MS Word में Formula का उपयोग किया जा सकता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 36.किस कमांड के द्वारा सब डायरेक्टरी अथवा रूट डायरेक्टरी बनाई जाती है?
(A) DATE
(B) TIME
(C) MD
(D) LABLE

Q 37. किसी कार्यरत डॉक्यूमेण्ट में सभी टेक्स्ट तथा ग्राफिक्स को सिलेक्ट करने के लिए Ctrl + A का प्रयोग करते हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 38. एम एस-वर्ड में किसी डॉक्यूमेण्ट को खोलने के लिए निम्न में से किस संयोग कुंजी का प्रयोग करते हैं?
(A)  Ctrl + O
(B)  Ctrl + A
(C)  Ctrl + P
(D)  Ctrl + E

Q 39. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेन्यू सिलेक्ट किया जाता है?
(A) फाइल
(B) टूल्स
(C) स्पेशल
(D) एडिट

Q 40. कम्प्यूटर में इंस्टॉल की गई डिक्शनरी का प्रयोग करके एमएस वर्ड के द्वारा किसी भी शब्द का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकता है।
(A) सही
(B) गलत

CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 




Q 41. _____ वर्ड 2010 का मुख्य टैब है।
(A) रिबकन टैब
(B) फ़ाइल टैब
(C) रिबन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 42. वर्ड में डॉक्यूमेंट में किसी शब्द या वाक्यांश को ढूंढने का सबसे तेज और आसान तरीका _______ कमांड यूज करना है।
(A)  सर्च
(B)  लुकअप
(C)  फाइंड
(D)  रिप्लेस

Q 43. जब डाक्यूमेंट में टैक्स्ट एंटर करते हैं, तो एंटर कुंजी सामान्यतया _____ के अन्त में दबाई जाती हैं।
(A) शब्द
(B) वाक्य
(C) फाइल
(D) पैराग्राफ

Q 44. _____ का प्रयोग करके टेक्स्ट को बहुत दक्षता से एण्टर और एडिट किया जाता है।
(A) स्प्रेडशीट
(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम
(C) टाइपराइटर
(D) वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम

Q 45. "वर्ड 2010" में फाइल टैब मुख्य टैब नहीं होता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 46.
टूलबार में "Size" pop–up मेन्यू को क्लिक करके खोलते हैं और 18 पर क्लिक करते हैं। अब Select किए गए मैटर का Point size कितना होगा?
(A) Point size 19
(B) Point size 17
(C) Point size 18
(D) Point size 20

Q 47. "पॉप-अप-एड" एक छोटा-सा विज्ञापन होता है जो करेंट विन्डो पर कोने में अलग से ब्राउसर विन्डो ओपन कर या सबसे ऊपर डिस्प्ले होकर वेब ब्राउसिंग को डिस्टर्ब नहीं करता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 48. वेब आधारित ऐप्लीकेशनों में आइकॉनिक मेन्यू का प्रयोग बेहद लोकप्रिय होता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 49. वेबसाइट के मेन पेज को ________ कहते हैं।
(A) होम पेज
(B) ब्राउजर पेज
(C) सर्च पेज
(D) बुकमार्क

Q 50. अधिकतर ब्राउजरों में एक न्यूजरीडर नाम का प्रोग्राम होता है। इसे आर्टिकलकहा जाता है।
(A) सही
(B) गलत



CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 


Q 51. वेब एक्सेस करने के लिए आप कौन-सा टेलीकम्यूनिकेशन हार्डवेयर का उपयोग करेंगे-
(A) ब्राउजर
(B) मोडेम
(C) एफ. टी.पी. प्रोटोकॉल
(D) आई. आर. सी

Q 52. कम्प्यूटर को वायरस के हमले से बचाने के लिए एंटी वायरसनामक सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 53. सर्च कम्पैनियन -
(A) अपनी सर्च को फोल्डरों के विनिर्दिष्ट सेट तक सीमित कर सकता है
(B) विनिर्दिष्ट फ्रेज वाली सभी फाइलों को लोकेट और इसकी सर्च को फोल्डरों के विनिर्दिष्ट सेट तक सीमित नहीं कर सकता है
(C) विनिर्दिष्ट फ्रेंज वाली सभी फाइलों को लोकेट कर सकता है
(D) विनिर्दिष्ट फ्रेज वाली सभी फाइलों को लोकेट कर सकता है और अपनी सर्च को फोल्डरों के विनिर्दिष्ट सेट तक सीमित कर सकता है

Q 54. इण्टरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एक ही है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 55. सर्च इंजन के निर्माण का कार्य वर्ष 1992 में आरम्भ हुआ था।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 56. "माइक्रोसॉफ्ट इण्टरनेट एक्सप्लोरर" को पूरी दुनिया में प्रयोग किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्ष 1995 मे इसे माइक्रोसॉफ्ट के विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्पोटिव पैकेज के रूप में डेवलप किया गया था।
(A) सही
(B) गलत

57. किसी भी संस्था या ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट वेब सर्वर पर होस्ट होती है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 58. सभी वेब एड्रेसेज निम्न में से किससे शुरू होते हैं-
(A) http
(B) http://
(C) ftp://
(D) www

Q 59. स्लाइड शो व्यू में पिछली स्लाइड पर जाने के लिए कौन-सा बटन दबाया जाता है?
(A) एण्टर key
(B) पेज अप key
(C) स्पेस बार
(D) कुंजी

Q 60. होम टैब में छ: ग्रुप क्लिक बोर्ड, स्लाइड, फॉन्ट, पैराग्राफ, ड्राइंग एवं एडिटिंग होते हैं।
(A) सही
(B) गलत

CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

Q 61. आउटलाइन व्यू, स्लाइड व्यू तथा स्लाइड शो, स्लाइड के एक सेट को देखने के अलग-अलग तरीके हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 62. आधुनिक फिल्मों में एनिमेशन इफैक्ट अधिकतर प्रोग्राम द्वारा बनाए जाते हैं।
(A) सही
(B) गलत

Q 63. यदि आप चाहते हैं कि एक स्लाइड विनिर्दिष्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाए, तो एनिमेशन्स के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में _____ चेक बॉक्स में क्लिक करें।
(A) ट्रांजिशन आफ्टर
(B) ऑटोमैटिकली आफ्टर
(C) ऑटोमैटिक टाइमर
(D) ट्रांजिशन टाइमर

Q 64. इनमें से किसका प्रयोग प्रजेंटेसन को जल्दी से तैयार करने में किया जाता है।
(A) ऑटोकंटेट विजार्ड
(B) डिजाइन टेम्पलेट्‌स
(C) सैंपल प्रजेंटेसन
(D) ब्लैंकप्रजेंटेसन
Q 65. निम्न में से तुरन्त, रियल-टाइम कम्यूनिकेशन के लिए क्या प्रयोग होता है?
(A) इंस्टेन्ट मैसेजिंग
(B) ई-मेल
(C) यूजनेट
(D) ब्लॉग

Q 66. किसके द्‌वारा हम इंटरनेट पर अपने ई-मेल बना सकते हैं?
(A) माइक्राेसॉफ्ट पब्लिशर
(B) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
(C) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q 67. "याहू मेल" में मेल अटैचमेण्ट की सुविधा उपलब्ध नही है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 68. यदि आप किसी ई-मेल को अन्य लोगों को भेजना चाहते हों तो ______ बटन द्वारा भेज सकते हैं।
(A) Send
(B) Forward
(C) Reply
(D) Exit

Q 69. ई-मेल पर संदेश भेजने व प्राप्त करने के लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
(A) सही
(B) गलत

Q 70. IP Address _____ नम्बर तक वैरी करते हैं।
(A) 1 – 255
(B) 2 - 255
(C) 0 – 255
(D) 0 – 253

CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

Q 71. ARPA अर्थात् एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एंजेसी नाम का नेटवर्किंग प्रोजेक्ट लांच किया गया जो ऐसे नेटवर्क की तरह काम करता था जिसमें युद्ध के परिदृश्य के बारे में सैनिक और वैज्ञानिक एक-दूसरे को गोपनीय सूचनाएं ना भेज सकें।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 72. केबलों के प्रयोग के बिना नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को _________ कहते हैं।
(A) सेन्ट्रलाइज्ड
(B) ओपन सोर्स
(C) वायरलेस
(D) डिस्ट्रिब्यूटेड

Q 73. रिसिव्ड "एस.एम.टी.पी. सर्वर" जब मैसेज को रिसीव करता है तो इस रिकार्ड ट्रेस में नहीं डालता है जहाँ पर लास्ट टू फर्स्ट रिकार्ड को सर्च नहीं करता है।
(A) सही
(B) गलत

Q 74. नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं।
(A) सही
(B) गलत

Q 75. फाइलों को इन्टरनेट के माध्यम से सर्वर से दूसरे कम्प्यूटर तक हस्तान्तरित करने की प्रक्रिया कहलाती है।
(A) डाउनलोडिंग
(B) अपलोडिंग
(C) JPEG
(D) FTP

Q 76. ISP का पूर्ण रूप Information Secource Provider हैl
(A) सत्य
(B) असत्य


Q 77. टेलीकॉम सिस्टम उदाहरण है।
(A) LAN
(B) WAN
(C) RAN
(D) MAN

Q 78. ऑप्टिकल फाइबर्स (Optical Fibres) "विद्युत् चुम्बकीय विवर्तन" से पूर्णतया सुरक्षित है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 79. दो नेटवर्किंग नोड् के बीच सीधा सम्बन्ध साधने के लिए प्राय: किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है?
(A) इंट्रानेट
(B) प्वाइंट टू प्वाइंट प्रोटोकॉल
(C) इंटरनेट
(D) एड्रस रिजॉल्युसन प्रोटोकॉल

Q 80. टिवट्‌र एक फ्री सोशल नेटवर्किंग और माइक्रो ब्लॉगिंग सर्विस नहीं है।
(A) सही
(B) गलत

CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

Q 81. किसी भी चार्ट का वह भाग जिसमें वास्तविक डेटा को दर्शाया जाता है, कहलाता है।
(A) चार्ट एरिया
(B)  डेटा एरिया
(C) प्लॉट एरिया
(D) शीट एरिया
Q 82. स्प्रैडशीट में "निरपेक्ष सैल" सन्दर्भ में & का प्रयोग होता है।
(A) सत्य
(B) असत्य
Q 83. सुपरकम्प्यूटर सबसे तेज चलने वाले व सबसे ज्यादा महँगे कम्प्यूटर हैं।
(A) सही
(B) गलत

Q 84. स्प्रैडशीट में गणना फॉर्मूलों की सहायता से की जाती है।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 85. एक्सेल में निम्न में से कौन-सा चार्ट बनाया जा सकता है?
(A) पाई
(B) लाइन
(C)  एरिया
(D) ये सभी
Q 86. पाई चार्ट में तीन अक्ष होती हैं।
(A) सत्य
(B) असत्य

Q 87. इंटरसेक्टिंग कॉलम और रो का अक्षर और अंक _____ होता है।
(A) सेल एड्रेस
(B) सेल पोजीशन
(C) सेल लोकेशन
(D) सेल कोऑर्डीनेट्‌स

Q 88. डिफॉल्ट से एक्सल शीट निम्न फॉन्ट स्टाइल प्रदर्शित करती है-
(A) स्ट्राइक थ्रू
(B) इटालिक
(C) बोल्ड
(D) इसमें से कोई नहीं

Q 89. टेबल के कन्टेन्ट्स को कॉलम की चौड़ाई में ऑटोमैटिकली फिट करने के लिए वर्ड को इंस्ट्रक्ट करने हेतु ____ बटन क्लिक कर ऑटोफिट कन्टेन्टस् को प्वाइंट कीजिए-
(A) ऑटोफिट
(B) कन्टेन्ट्स
(C) फॉमेंट
(D) फिट टू फार्म

Q 90. MOD शेषफल को पूर्णांक मान के रूप में लौटाता है।
(A) सत्य
(B) असत्य

CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 

Q 91. पीएमजेडीवाई एलआईसी 30,000 / - रुपये का बीमा पहली बार खोले गए खातों के लिए उपलब्ध है
(A) 15 अगस्त 2014 को
(B) 26 जनवरी 2015 को
(C) 15 अगस्त 2014 और 26 जनवरी 2015 के बीच
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Q 92. एनईएफटी (NEFT) है
(A) नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर
(B) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड स्थानांतरण
(C) नेशनल इलेक्ट्रिकल फंड ट्रांसफर
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Q 93. निम्न में से किसका संबंध Kishan Credit Card से है?
(A) के. एस कृष्णास्वामी
(B) सी. एस. मूर्ति
(C) टी. एम. भसीन
(D) वाई. एच. मालेगम

Q 94. IRDA स्थापना किसकी सिफारिश पर हुई थी?
(A) वर्मा समिति
(B) मल्होत्रा समिति
(C) नरसिंहम् समिति
(D) गइपोरिया साझा
 
Q 95.  आधार है
(A) 12 अंक संख्या कार्ड
(B) यूआईडीएआई द्वारा जारी पहचान प्रमाण
(C) दोनों (a) और (b)
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Q 96.  NRERA किस प्रकार का खाता (account) होता है?
(A) Saving A/c
(B) Current A/c
(C) Term Deposit A/c
(D) उपरोक्त सभी

Q 97. किस बैंक में सरकार की अंशधारिता 100% है?
(A) केनरा बैंक
(B) पंजाब एवं सिंध बैंक
(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(D) उपर्युक्त (a) तथा (c)

Q 98. हमें अपनी बचत बैंकों के साथ रखना चाहिए क्योंकि
(A) यह सुरक्षित है
(B) ब्याज कमाता है
(C) किसी भी समय वापस ले जाया जा सकता है
(D) ऊपर के सभी

Q 99.  इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण प्रणाली के अन्तर्गत क्या नहीं आता?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक का प्रेषक इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण केन्द्र
(B)  लाभग्राही बैंक की प्राप्तकर्ता सेवा शाखा तथा लाभकारी बैंक
(C)  लेनदार व्यक्ति
(D) प्रेषक बैंक की सेवा शाखा

Q 100. विश्व स्तर पर बैकिंग सूचना का आदान-प्रदान होता है:
(A) CECA द्वारा
(B) CEPA द्वारा
(C) SWIFT द्वारा
(D) विकल्प (a), (b) तथा (c) तीनों

CCC ONLINE TEST IN HINDI | CCC ONLINE TEST IN HINDI 



Other CCC Online Test For 2019



Recent Posts




NIELIT CCC MOCK TEST-

क्या आप NIELIT CCC, BCC,ECC की तैयारी कर रहे है ? यदि आप NIELIT CCC, BCC, ECC की तैयारी कर रहे है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके NIELIT CCC का ऑनलाइन प्रैक्टिस करे

3 comments:

कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....

Popular Posts

Recent