UP BOARD KUSHINAGAR DISTRICT TOPPER LIST 2020
बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार कुशीनगर जिले में लड़कों ने बाजी मारी है. कुशीनगर के रहने वाले छात्र अभिषेक गुप्ता ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंकुश यादव ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
हाईस्कूल में अभिषेक गुप्ता ने 600 में से 554 यानी 92.33% अंक हासिल कर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कुशीनगर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है. अभिषेक संत पुष्पा इंटर कॉलेज ढांढा, कुशीनगर के छात्र हैं. अभिषेक ने अपनी परीक्षा में सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया है. अभिषेक आगे चलकर सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं.
पडरौना नगर स्थित गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तिवारी वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं। विद्यालय में संकलित शुल्क, मध्याह्न भोजन व विधायक निधि के धन के दुरुपयोग के लगे विभिन्न आरोपों में जिला विद्यालय निरीक्षक ने निलंबित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने प्रशासनिक निर्देश पर विद्यालय में पहुंच आवश्यक अभिलेखों का अवलोकन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि 30 जून को मामले की सुनवाई होगी। उस दौरान आरोपित प्रधानाचार्य अभिलेखों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।
बड़ौत बागपत की रिया जैन इस साल UPMSP High School हाई स्कूल कक्षा 10 की टॉपर बनी हैं। उसने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अभिमन्यु वर्मा 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ UPMSP High School में दूसरे स्थान पर रहे। योगेश प्रताप सिंह ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए और यूपी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2020 में तीसरे स्थान पर रहे।
Up Board यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाओं में अनुराग मलिक U.P Tooper टॉपर रहे। उसने पहली रैंक के लिए 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रांजल सिंह। उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल 54 लाख 66 हजार 531 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित हो चुका है। बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में ANUKALP TIWARI ने 91.50 प्रतिशत अंक और 12वीं की परीक्षा में MRITUNJAY GUPTA ने 87.00 अंकों के साथ अव्वल स्थान हासिल किया है। ये दोनों विद्यार्थी कुशीनगर जिले के रहने वाले है की हैं। कुशीनगर जिले के हाई स्कूल TOPPER -ANUKALP TIWARI जो की C P I C TURKPATTI CHHAHU KUSHINAGAR विद्यार्थी है जिनका अनुक्रमांक 3207071 है इन्होने UP BOARD परीक्षा में 549 अंक हाशिल करके अपने परिवार और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है तथा कुशीनगर जिले के हाई स्कूल के दुसरे TOPPER विद्यार्थी MANISHA KUSHWAHA है जो की JANTA ADARSH I C DHORAHI KUSHINAGAR की छात्रा है और कुशीनगर जिले के इंटरमीडिएट TOPPER - MRITUNJAY GUPTA जो की भारतीय इंटरमीडिएट कालेज पडरौना कुशीनगर के विद्यार्थी है जिन्होंने UP BOARD परीक्षा में 435 अंक हासिल कर अपने परिवार और आपने कालेज का नाम रोशन किया है साथ ही UP BAORD INTERMEDIATE में दुसरे नंबर कुशीनगर जिले के TOPPER - AMIT VERMA है जो SWAMI VIVEKANAND I C KHADDA KUSHINAGAR के विद्यार्थी है जिन्होंने UP BOARD में 433/500 (86.60 %) प्राप्त किये है निचे दिए गए लिस्ट में कुशीनगर के सभी TOPPER स्टूडेंट का नाम है जिन्हीने UP BOARD में KUSHINAGAR DISTRICT को टॉप किया है
UP BOARD KUSHINAGAR DISTRICT TOPPER LIST 2019
बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार कुशीनगर जिले में लड़कों ने बाजी मारी है. कुशीनगर के रहने वाले छात्र अभिषेक गुप्ता ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंकुश यादव ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
हाईस्कूल में अभिषेक गुप्ता ने 600 में से 554 यानी 92.33% अंक हासिल कर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कुशीनगर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है. अभिषेक संत पुष्पा इंटर कॉलेज ढांढा, कुशीनगर के छात्र हैं. अभिषेक ने अपनी परीक्षा में सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया है. अभिषेक आगे चलकर सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी करना चाहते हैं.
पडरौना नगर स्थित गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तिवारी वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं। विद्यालय में संकलित शुल्क, मध्याह्न भोजन व विधायक निधि के धन के दुरुपयोग के लगे विभिन्न आरोपों में जिला विद्यालय निरीक्षक ने निलंबित कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने प्रशासनिक निर्देश पर विद्यालय में पहुंच आवश्यक अभिलेखों का अवलोकन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि 30 जून को मामले की सुनवाई होगी। उस दौरान आरोपित प्रधानाचार्य अभिलेखों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।
बड़ौत बागपत की रिया जैन इस साल UPMSP High School हाई स्कूल कक्षा 10 की टॉपर बनी हैं। उसने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अभिमन्यु वर्मा 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ UPMSP High School में दूसरे स्थान पर रहे। योगेश प्रताप सिंह ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए और यूपी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2020 में तीसरे स्थान पर रहे।
Up Board यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाओं में अनुराग मलिक U.P Tooper टॉपर रहे। उसने पहली रैंक के लिए 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रांजल सिंह। उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे
![]() |
| Up Board Result 2020 Kushinagar Topper |
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल 54 लाख 66 हजार 531 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित हो चुका है। बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में ANUKALP TIWARI ने 91.50 प्रतिशत अंक और 12वीं की परीक्षा में MRITUNJAY GUPTA ने 87.00 अंकों के साथ अव्वल स्थान हासिल किया है। ये दोनों विद्यार्थी कुशीनगर जिले के रहने वाले है की हैं। कुशीनगर जिले के हाई स्कूल TOPPER -ANUKALP TIWARI जो की C P I C TURKPATTI CHHAHU KUSHINAGAR विद्यार्थी है जिनका अनुक्रमांक 3207071 है इन्होने UP BOARD परीक्षा में 549 अंक हाशिल करके अपने परिवार और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है तथा कुशीनगर जिले के हाई स्कूल के दुसरे TOPPER विद्यार्थी MANISHA KUSHWAHA है जो की JANTA ADARSH I C DHORAHI KUSHINAGAR की छात्रा है और कुशीनगर जिले के इंटरमीडिएट TOPPER - MRITUNJAY GUPTA जो की भारतीय इंटरमीडिएट कालेज पडरौना कुशीनगर के विद्यार्थी है जिन्होंने UP BOARD परीक्षा में 435 अंक हासिल कर अपने परिवार और आपने कालेज का नाम रोशन किया है साथ ही UP BAORD INTERMEDIATE में दुसरे नंबर कुशीनगर जिले के TOPPER - AMIT VERMA है जो SWAMI VIVEKANAND I C KHADDA KUSHINAGAR के विद्यार्थी है जिन्होंने UP BOARD में 433/500 (86.60 %) प्राप्त किये है निचे दिए गए लिस्ट में कुशीनगर के सभी TOPPER स्टूडेंट का नाम है जिन्हीने UP BOARD में KUSHINAGAR DISTRICT को टॉप किया है
UP BOARD KUSHINAGAR DISTRICT TOPPER LIST 2019
![]() |
| UP BOARD KUSHINAGAR DISTRICT TOPPER LIST 2019 |




No comments:
Post a Comment
कृपया अपना कीमती सुझाव दे आपके सुझाव के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ....