Types Of Computer In Hindi
कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Classification
of Computer)
![]() |
| Types Of Computer In Hindi |
कंप्यूटरों
को उनकी रूपरेखा, कामकाज,
उद्देश्यों,
प्रयोजनों
इत्यादि के आधारों पर विभिन्न वर्गों में विभाजित किया जा सकता है,
जिनका
संक्षिप्त विवरण निम्नवत् है-
1.
आकार
के आधार पर (On the Basis of Size)
2.
उद्देश्य
के आधार पर (On the Basis of Purpose)
3.
अनुप्रयोग
के आधार पर (On the Basis of Applications)
Types Of Computer On The Basis Of Size
आकार के आधार पर (On the Basis of
Size)
![]() |
| Types Of Computer On The Basis Of Size |
आकार के आधार पर कम्प्यूटर
पाँच प्रकार के होते हैं, जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नवत है-
1. माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer)
2. मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer)
3. मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computer)
4. सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)
4. सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)
What Is Micro Computer ?
वर्ष 1970 में तकनीकी क्षेत्र में इण्टेल द्वारा माइक्रोप्रोसेसर (Micro – Processor) का आविष्कार हुआ, जिसके प्रयोग से कंप्यूटर प्रणाली काफी सस्ती हो गई। ये कंप्यूटर इतने छोटे होते हैं कि इन्हें डेस्क (Desk) पर सरलतापूर्वक रखा जा सकता है। इन्हें कंप्यूटर ऑन ए चिप (Computer on a chip) भी कहा जाता है। आधुनिक युग में माइक्रो कम्प्यूटर फोन के आकार, पुस्तक के आकार तथा घड़ी के आकार तक में उपलब्ध हैं। इनकी क्षमता लगभग 1 लाख संक्रियाएँ प्रति सेकण्ड होती हैं। इन कंप्यूटरों का उपयोग मुख्यत: व्यवसाय तथा चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है। आजकल ये सभी PC की श्रेणी में आते हैं। PCs को नेटवर्क के रूप में कनेक्ट किया जा सकता है। इसके उदाहरण हैं- i Mac, IBM PS/2, APPLE MAC इत्यादि।
What is The Types OF Micro Computer
Types Of Micro Computer
माइक्रो कम्प्यूटर्स कई प्रकार के होते हैं-
(i) डेस्कटॉप कंप्यूटर (Desktop
Computer): यह पर्सनल कंप्यूटर का सबसे ज्यादा
उपयोग होने वाला रूप (Form) है। इस तथ्य के बावजूद कि PCs को छोटा करके
आज लैपटॉप और पामटॉप का आकार दे दिया है, फिर भी अधिकांश घरों
और व्यापारिक स्थानों पर आपको डेस्कटॉप ही मिलेंगे, क्योंकि ये सस्ते, मजबूत और ज्यादा
चलने वाले होते हैं।
(ii) लैपटॉप (Laptop): विगत कुछ वर्षो
में हुए तकनीकी विकास ने माइक्रो कम्प्यूटरों का आकार इतना सूक्ष्म कर दिया है कि उन्हें
सरलतापूर्वक इधर-उधर ले जाया जा सकता है और साधारण व्यक्ति भी इनको खरीदकर उपयोग में
ला सकता है। ऐसे कम्प्यूटरों को लैपटॉप कहा जाता है।
लैपटॉप को कभी-कभी नोटबुक (Notebook) भी कहा जाता है।
(iii) पामटॉप (Palmtop): यह लैपटॉप की
तरह पोर्टेबल पर्सनल कम्प्यूटर है। यह लैपटॉप से भी हल्का और छोटा होता है। यह हैण्डहेल्ड
ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है।
(iv) टैबलेट पर्सनल कम्प्यूटर (Tablet Personal
Computer):
टैबलेट और लैपटॉप
एक तरह से समान हैं, परन्तु टैबलेट PC नोटबुक कम्प्यूटर
से ज्यादा सुविधाजनक है। ये दोनों ही पोर्टेबल हैं, परन्तु प्रयुक्त
सॉफ्टवेयर,
स्क्रीन
आदि की विभिन्नता से दोनों में अन्तर है। टैबलेट PC की स्क्रीन पर
यूजर बिना की-बोर्ड की सहायता से लिख सकते हैं, परन्तु नोटबुक
पर नहीं।
(v) पर्सनल डिजिटल असिस्टेण्ट (Personal
Digital Assistant):
PDA या डिजिटल डायरी
भी एक पोर्टेबल कम्प्यूटर ही है, लेकिन यह सभी काम नहीं कर सकता। मुख्यत:
इसका उपयोग छोटे आँकड़ों और सूचनाओं; जैसे-फोन नम्बर, ई-मेल, एड्रैस, आदि के भण्डारण
में किया जाता है।
(vi) वर्कस्टेशन (Workstation):
यह
अभियान्त्रिकी,
तकनीकी
और ग्राफिक्स के कार्यों के साथ-साथ कम्प्यूटर के एकल व्यक्ति के साथ पारस्परिक व्यवहार
में भी प्रयोग होता है।
Types Of Computer On The Basis of Purpose
![]() |
| Types Of Computer On The Basis of Purpose |
1. सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर (General Purpose Computer)
2. विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटर (Special Purpose Computer)
1. सामान्य उद्देशीय कम्प्यूटर (General Purpose Computer):-
सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इन कम्प्यूटरों का प्रयोग किया जाता है। इनके द्वारा दस्तावेज तैयार करने, उन्हें छापने, डेटाबेस बनाने तथा शब्द प्रक्रिया द्वारा पत्र तैयार करने, इत्यादि सामान्य कार्य किए जाते हैं।
2. विशिष्ट उद्देशीय कम्प्यूटर (Special Purpose Computer)
विशिष्ट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इन कम्प्यूटरों का प्रयोग किया जाता है। इनका उपयोग अन्तरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, यातायात नियन्त्रण, कृषि-विज्ञान, इंजीनियरिंग, भौतिक तथा रासायनिक विज्ञान में शोध, उपग्रह संचालन इत्यादि क्षेत्रों में विशिष्ट उद्देश्यों के लिए किया जाता है। इसमें प्रयोग किए गए CPU की क्षमता अधिक तीव्र होती है, जिस कारण विशिष्ट उद्देश्यों की पूर्ति होती है।
Types Of Computer On The Basic of Applications:-
1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)
2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)
3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)
1. एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer)
भौतिक मात्राओं; जैसे -दाब (Pressure), तापमान, लम्बाई, पारे इत्यादि को मापकर उनके परिणाम को अंकों में प्रस्तुत करने के लिए एनालॉग कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है, क्योंकि ये कम्प्यूटर मात्राओं को अंकों में प्रस्तुत करते हैं, इसलिए इनका उपयोग विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में अधिक किया जाता है। इसके उदाहरण हैं -स्पीडोमीटर, भूकम्प - सूचक यंत्र आदि।
2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)
अंकों की गणना करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है। आधुनिक युग में प्रयुक्त अधिकतर कम्प्यूटर, डिजिटल कम्प्यूटर की श्रेणी में ही आते हैं। ये इनपुट किए गए डेटा और प्रोग्राम्स को 0 और 1 में परिवर्तित करके इन्हें इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रस्तुत करते हैं। डिजिटल कम्प्यूटर का उपयोग व्यापार में, घर के बजट में, एनीमेशन के क्षेत्र में विस्तृत रूप से किया जाता है। इसके उदाहरण हैं-डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि।
3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)
हाइब्रिड कम्प्यूटर उन कम्प्यूटरों को कहा जाता है, जिनमें एनालॉग तथा डिजिटल दोनों ही कंप्यूटरों के गुण सम्मिलित हों अर्थात् एनालॉग तथा डिजिटल के मिश्रित रूप को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहा जाता है। इसके द्वारा भौतिक मात्राओं को अंकों में परिवर्तित करके उसे डिजिटल रूप में ले आते हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में इसका सर्वाधिक उपयोग होता है। इसके उदाहरण हैं- ECG और DIALYSIS मशीन।
कंप्यूटर के सामान्य अनुप्रयोग (General
Applications of Computer)
कंप्यूटर के सामान्य अनुप्रयोग (General
Applications of Computer)
आधुनिक युग में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जहाँ कम्प्यूटर का प्रयोग न होता हो। कुछ मुख्य क्षेत्रों में,कंप्यूटर के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं-
1. शिक्षा (Education): इंटरनेट के माध्यम से हम किसी भी विषय की जानकारी कुछ ही क्षणों में प्राप्त कर सकते हैं। मल्टीमीडिया के विकास और इंटरनेट की सुलभता ने कंप्यूटर को विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी बना दिया है।
2. बैंक (Bank): बैंकिंग क्षेत्र में तो कंप्यूटर के अनुप्रयोग ने क्रान्ति ही ला दी है। आज बैंकों के अधिकांश समयसाध्य कार्य; जैसे-ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम द्वारा पैसे निकालना, चेक का भुगतान, रुपया गिनना इत्यादि; कम्प्यूटर के द्वारा सहज ही सम्भव है।
3. संचार (Communication): कम्प्यूटर के प्रयोग ने संचार के क्षेत्र में इंटरनेट के प्रयोग को सम्भव बनाया है। आधुनिक संचार व्यवस्था की तो कम्प्यूटर के अभाव में कल्पना भी नहीं की जा सकती। टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार क्रान्ति को जन्म दिया है। परन्तु प्रकाशिकी संचरण (Fiber optics
communication) में भी कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है।
4. चिकित्सा (Medicine): चिकित्सा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग विभिन्न शारीरिक रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है। रोगों का विश्लेषण तथा निदान भी कंप्यूटर द्वारा सम्भव है। आधुनिक युग में एक्स-रे, सीटी-स्कैन, अल्ट्रासाउंड इत्यादि विभिन्न जाँचों में कंप्यूटर का प्रयोग विस्तृत रूप से हो रहा है।
5. वायुयान तथा रेलवे आरक्षण (Air-lines and Railway Reservation): एक स्थान-से-दूसरे स्थान पर वायुयान तथा रेल द्वारा जाने के लिए आरक्षण कंप्यूटर द्वारा ही किए जाते हैं तथा कंप्यूटर द्वारा ही हम घर बैठे निर्धारित समय की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
6. मनोरंजन (Entertainment): मनोरंजन के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग प्राय: सिनेमा, टेलीविजन कार्यक्रमों, वीडियो गेम इत्यादि के रूपों मे किया जाता है। इसमें कंप्यूटर ग्राफिक (Computer
Graphic) का उपयोग किया जाता है। ग्राफिक की सहायता से फिल्मों में ऐसे विशेष प्रभाव (Special Effects)
भी प्रकट किए जाते हैं जो पहले सम्भव नही थे। मल्टीमीडिया के प्रयोग ने तो कंप्यूटर को बहुआयामी बना दिया है।
7. प्रशासन (Administration): हर एक संस्थान में अपना एक आन्तरिक प्रशासन होता है और प्रशासनिक कार्य कंप्यूटर से ही किए जाते हैं|
8. सुरक्षा (Security): बिना कंप्यूटर के हमारी सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल कमजोर हो जाएगी। एयरक्रॉफ्ट को ट्रैक करने, हवाई हमले आदि में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है।
9. वाणिज्य (Commerce): दुकान, बैंक, बीमा, क्रेडिट कम्पनी आदि में कम्प्यूटर का अधिकतम उपयोग करते हैं। कम्प्यूटर के बिना काम करना वित्तीय (Financial) दुनिया के लिए असम्भव हो गया है।
10. विज्ञान और इंजीनियरिंग (Science
and Engineering): कम्प्यूटर का उपयोग कठिन गणितीय और वैज्ञानिक गणनाओं को करने में किया जाता है। इनके अतिरिक्त, कम्प्यूटर कई तरह के रिकॉर्ड का संग्रहण करने, एकाउण्ट्स, पुस्तकालय में किताबों या पत्रिकाओं को सहेजने में भी सहायता करता है।
11. उद्योग (Industry): बहुत सारे औद्योगिक संस्थान जैसे-स्टील, कैमिकल, तेल कम्पनी आदि कम्प्यूटर पर निर्भर हैं। संयन्त्र प्रक्रियाओं के वास्तविक नियन्त्रण के लिए भी कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं।
12. ई-कॉमर्स (E-Commerce): ई-कॉमर्स इंटरनेट की एक उपयोगिता है, जिसकी सहायता से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व्यापार किया जाता है। कॉमर्स शब्द का अर्थ लेन-देन अर्थात् व्यापार है और यदि लेन-देन कम्प्यूटर, उसके नेटवर्क तथा संचार प्रणाली की सहायता से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में किया जाए तो इसे ई-कॉमर्स कहते हैं।
Other Computer Topics
What Is Computer ?
COMPUTER KEYWORDWHAT IS DESKTOP ?
WHAT IS ICONS || WHAT IS TASK BAR || WHAT IS START MENU || HOW TO Running On Application ?
What Communication Media || Definition Of Communication Media Hindi End English
What Is Output Devices | Output Devices Of Computer
COMPUTER KEYWORDWHAT IS DESKTOP ?
WHAT IS ICONS || WHAT IS TASK BAR || WHAT IS START MENU || HOW TO Running On Application ?
What Communication Media || Definition Of Communication Media Hindi End English
What Is Output Devices | Output Devices Of Computer






Very nice, Sir
ReplyDelete